Home रायपुर राजधानी शहर में पर्यावरण संरक्षण हेतु अभिनव पहल

राजधानी शहर में पर्यावरण संरक्षण हेतु अभिनव पहल

58
0

नगर निगम रायपुर एवं आलोक फेरो एलायज लिमिटेड के मध्य कारा, निमोरा एसटीपी का 4 एमएलडी जल प्रतिदिन 6000 रूपए प्रति एमएलडी देने एमओयू हुआ, इससे नगर निगम को लगभग 84 लाख रू. वार्षिक आय होगी, 40 लाख लीटर जल का प्रतिदिन संरक्षण होगा |

रायपुर(विश्व परिवार) | छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग की समाज हितकारी मंषा के अनुरूप रायपुर जिला प्रषासन एवं नगर पालिक निगम रायपुर प्रषासन के सतत प्रयासो एवं पहल के सुफल स्वरूप नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक में लिये गये संकल्प के पालन में आज नगर पालिक निगम रायपुर और हीरा गु्रप की इकाई आलोक फेरो एलायज लिमिटेड के मध्य कारा, निमोरा एसटीपी से प्रतिदिन 4 एमएलडी जल औद्योगिक उपयोग करने देने हेतु एमओयू संपन्न हुआ ।
एमओयू के दौरान नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा सहित हीरा गु्रप के डायरेक्टर श्री अजय दुबे, नगर निगम अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, अधीक्षण अभियंता श्री राजेष शर्मा, स्वच्छ भारत मिषन के कार्यपालन अभियंता श्री रधुमणी प्रधान, सहायक अभियंता श्री योगेष कडु, जोन कमिष्नरगण, कार्यपालन अभियंतागण, सहायक अभियंतागण, नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में उपस्थित थे। एमओयू के क्रियान्वयन के साथ ही कारा एसटीपी से 1 एमएलडी और निमोरा एसटीपी से 3 एमएलडी कुल 4 एमएलडी जल औद्योगिक उपयोग उपचारित करने पष्चात हेतु प्रतिदिन 6000 रू. प्रति एमएलडी जल देने पर नगर निगम रायपुर को प्रति वर्ष लगभग 84 लाख रू. वार्षिक आय होने एवं इससे 40 लाख लीटर जल का संरक्षण सहज तरीके से होने का मार्ग शीघ्र पूरी तरह प्रषस्त हो जायेगा।
प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के आदेषानुसार एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री श्री अरूण साव के निर्देषानुसार रायपुर जिला प्रषासन सहित नगर पालिक निगम रायपुर राजधानी शहर में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के साथ मिलकर नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर, रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह एवं नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा के निर्देष पर राज्य शासन की समाज हितकारी मंषा के अनुरूप विभिन्न योजनाओ में तेजी से कार्य कर रहा है।
समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दिषा में अभिनव पहल करते हुए आज नगर निगम रायपुर ने हीरा गु्रप की इकाई आलोक फेरो एलायज लिमिटेड के साथ नगर निगम मुख्यालय में एमओयू (मेमोरेण्डम आॅफ अंडरस्टेण्डिंग) नगर निगम आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी श्री अबिनाष मिश्रा की उपस्थिति में संपन्न हुआ । इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि एमओयू अनुसार नगर निगम रायपुर कारा, एसटीपी से 1 एमएलडी एवं निमोरा एसटीपी से 3 एमएलडी जल आलोक फेरो एलायज लिमिटेड को औद्योगिक उपयोग हेतु प्रतिदिन 6000 रू. प्रति एमएलडी की दर पर प्रदान करेगा । कारा और निमोरा एसटीपी से लेकर हीरा गु्रप की इकाई के प्लांट के क्षेत्र तक उक्त जल ले जाने आवष्यक पाईप लाईन फिल्टर सिस्टम डालने के कार्य में लगने वाला सम्पूर्ण व्यय हीरा गु्रप की इकाई आलोक फेरो एलायज लिमिटेड द्वारा वहन किया जायेगा। इससे नगर निगम रायपुर को प्रति वर्ष लगभग 84 लाख रू. की वार्षिक आय होगी। वार्षिक आय के नये संसाधन सहित इससे पर्यावरण सुधार की दिषा में अब तक प्रतिदिन लगभग 40 लाख लीटर जल जो औद्योगिक क्षेत्रों में भूजल एवं नदी से लिया जा रहा था, उस पर रोक लगने से एवं उसका पुर्नउपयोग होने से प्रतिदिन 40 लाख लीटर जल का संरक्षण नियमित रूप से हो सकेगा एवं इसे शासन की समाज हितकारी एवं लोककल्याणकारी मंषा के अनुरूप पूर्ण सदूपयोग किये जाने का मार्ग सहजता से प्रषस्त हो जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here