जयपुर(विश्व परिवार) | अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान प्रांत राजस्थान द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता के प्रथम फ्लेक्स का विमोचन श्री जिनमन्दिर परिषद भवन कालका दिल्ली में विराजित प० पू० आचार्य वसुनंदी जी मुनिराज ससंघ के पावन सानिध्य में किया गया ।
प्रांतीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता जैन धर्म के 24वै तीर्थंकर भगवान महावीर के 2550 वे निर्वाणोत्सव वर्ष को आचार्य श्री वसुनंदी मुनिराज द्वारा अहिंसक आहार वर्ष घोषित किए जाने के क्रम में आयोजित की जा रही है जिसमे 24 बम्फ़र पुरस्कार रखे गये है ।
आयोजन के मुख्य संयोजक प्रेम चंद छाबड़ा व समन्वयक संजय जैन बड़जात्या कामां ने बताया कि इस अवसर पर जयपुर से धर्म जाग्रति संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला के साथ कमलेश पाटनी , सोभाग अजमेरा , पुष्पा बिलाला , दीपा पाटनी , प्रियांशी दिल्ली परिषद के महामंत्री अनिल जैन नेपाली , ग्रीन पार्क से सुरेश जैन , नौगाँव से उपाध्यक्ष रजत जैन सहित कई गण मान्य सदस्यों की उपस्थिति रही |
महामंत्री सुनील पहाड़िया व कोषाध्यक्ष पंकज लुहाडिया के अनुसार अहिंसक आहार पोस्टर प्रतियोगिता के प्रेरक आचार्य वसुनंदी जी ने व मार्गदर्शक आर्यिका वर्द्धस्व नंदिनी माताजी ने सभी को मंगल आशीर्वाद दिया तथा कहा कि प्रतियोगिता श्रुत पंचमी के शुभ अवसर से प्रारंभ होगी जिसमे अधिक से अधिक सहभागिता कर प्रतियोगीयो को पोस्टर घर से ही बनाकर सभी स्थानों पर नियुक्त स्थानीय संयोजको को देना है।