Home छत्तीसगढ़ राजस्व के पुराने नक्शों के नवीनीकरण कार्य में लाएं अद्यतन प्रगति-कलेक्टर श्री...

राजस्व के पुराने नक्शों के नवीनीकरण कार्य में लाएं अद्यतन प्रगति-कलेक्टर श्री विजय दयाराम के.

63
0
  • कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

जगदलपुर (विश्व परिवार)। कलेक्टर श्री विजय दयाराम के.ने कहा कि पिछले बंदोबस्त के पश्चात जिले में राजस्व रिकार्डों के पुराने नक्शों एवं चालू नक्शाशीट के अद्यतन कार्य सहित नवीनीकरण कार्य में अद्यतन प्रगति लाना सुनिश्चित करें। साथ ही समय-सीमा के बाहर के राजस्व प्रकरणों के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देवें। मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने उक्त निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि असीमांकित क्षेत्र, मसाहती-असर्वेक्षित ग्रामों के राजस्व सर्वेक्षण कार्यों को सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी प्राथमिकता से करवाएं। उन्होंने शासकीय प्रयोजन हेतु जगदलपुर शहर के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि चिन्हाकित किये जाने के निर्देश दिए । कलेक्टर श्री विजय ने बैठक में कहा कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करें और ऐसे व्यक्तियों का बेदखली के साथ ही शास्ति वसूली हेतु सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत लंबित प्रकरणों की शीघ्र स्वीकृति देने पर जोर देते हुए प्रत्येक प्रकरणों का परीक्षण करने सहित आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने भू-अर्जन के प्रकरणों पर मुआवजा निर्धारण में नियमों के पालन हेतु पूरी सजगता बरतने कहा। इस अवसर पर सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित थे। कलेक्टर ने एसडीएम और कार्यपालक दंडाधिकारियों के कार्य क्षेत्र से संबंधित राजस्व के दर्ज, निराकृत और लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की और लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अविवादित खाता विभाजन, भू-राजस्व के बकाया वसूली, न्यायालय में लंबित विवादित नामांतरण, विवादित खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन के लंबित प्रकरणों, शीर्ष बी 121, भूमि त्रुटि सुधार के कार्य, भूमि बंटन, शासकीय भूमि का अतिक्रमण को रोकने और जुर्माना वसूली, संहिता की धारा 107,16 (3)151 दांडिक प्रकरणों का निराकरण, असीमांकित क्षेत्र की सर्वेक्षण,मसाहती सर्वे, नक्शा नवीनीकरण, धारा 105 प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा की। बैठक में निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here