Home उत्तरप्रदेश राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान जारी, अखिलेश बोले- ‘अब सब कुछ साफ़...

राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान जारी, अखिलेश बोले- ‘अब सब कुछ साफ़ है, यही तीसरी सीट की जीत है’

73
0

लखनऊ (विश्व परिवार)। राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। आज यूपी की 10 सीटों के लिए मतदान होगा। वोटिंग शाम 04 बजे तक किया जाएगा। देर शाम तक नतीजे भी घोषित कर दिए जायेंगे। चुनाव के लिए बैंगनी स्केच पेन से वोट डाले जा रहे है। इसके लिए निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए थे कि अगर वोट अन्य किसी पेन से डाले गए तो खारिज कर दिए जाएंगे। बता दें कि प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में क्रमशः 252 विधायकों और 108 विधायकों के साथ भाजपा और सपा दो सबसे बड़े दल हैं। सपा की गठबंधन की सहयोगी कांग्रेस के पास दो सीटें हैं ।

  • राज्यसभा चुनाव में सपा के बागी

1- राकेश पांडेय ( NDA वोट दिया )
2 – राकेश प्रताप सिंह ( NDA वोट दिया )
3 – अभय सिंह ( NDA वोट दिया )
4 – विनोद चतुर्वेदी ( NDA वोट दिया )
5 – मनोज पांडेय ( NDA वोट दिया )
6 – महाराजी देवी ( गैर हाजिर )
7 – पूजा पाल ( NDA को वोट दिया )
8 – आशुतोष मौर्य ( गैर हाजिर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here