रायपुर(विश्व परिवार)- राज्य कर जीएसटी विभाग रायपुर सिविल लाइंस कार्यालय ने डूमरतराई व्यवसायियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल कारखाना, शदाणी दरबार परिसर डूमरतराई में किया. कार्यक्रम में डूमरतराई, गणेश राम नगर व पगारिया कांप्लेक्स के व्यापारियों की भी समस्याएं सुनी गई एवं मदद का आश्वासन दिया गया |
कार्यशाला में उपायुक्त अंजू कुमार,राज्य कर अधिकारी रवि कुमार, एलपी जोशी, विकास चौबे, राज्य कर निरीक्षक निशांत तिवारी एवं रजनीकांत यदु ने व्यापारियों को जीएसटी रिटर्न फाइल करने संबंधी समस्या, पंजीयन, अतिरिक्त व्यवसाय स्थान को जीएसटी में जोड़ना, गोडाउन संबंधी बात एवं जीएसटी से संबंधित विभिन्न नोटिस का समय पूर्वक जवाब देना इत्यादि के बारे में चर्चा की |
कार्यक्रम में इस ऑफ डुइंग बिजनेस के तहत व्यापारियों को व्यापार करने में पूरा सहयोग देने एवं उनके व्यापार को करने में सरल सुगम माध्यम देने की बात कही गई. सभी अधिकारियों ने अपने-अपने मोबाइल नंबर साझा किए, ताकि कोई भी समस्या होने पर जानकारी ली जा सके एवं अधिकारियों द्वारा इस तरह की मीटिंग माह में एक शुक्रवार को लिया जाएगा, जिससे कि जीएसटी कार्य सुचारू रूप से क्रियान्वित की जा सके. कार्यक्रम में तनेश आहूजा अध्यक्ष फूट वेयर एसोसिएशन डूमरतराई का विशेष योगदान रहा |