Home रायपुर राज्य शासन के निर्देष पर संयुक्त समिति सदस्यों द्वारा रायपुर नगर निगम...

राज्य शासन के निर्देष पर संयुक्त समिति सदस्यों द्वारा रायपुर नगर निगम क्षेत्र में कचरा प्रबंधन एवं निपटान के संबंध में क्रियान्वयन का स्थल निरीक्षण 11 से 14 जून तक प्रस्तावित 

82
0

नगर निगम में संभागीय संयुक्त संचालक एवं निगम अपर आयुक्त ने बैठक लेकर तैयारियों की जानकारी लेकर दिये आवष्यक निर्देष

रायपुर(विश्व परिवार) | राज्य शहरी विकास अभिकरण छत्तीसगढ के निर्देष पर रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में कचरा प्रबंधन एवं निपटान के संबंध में भौतिक क्रियान्वयन का संयुक्त समिति के सदस्यों द्वारा स्थल निरीक्षण 2 चरणों में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस अनुक्रम में प्रथम चरण का स्थल निरीक्षण दिनांक 11 से 14 जून 2024 तक प्रस्तावित किया गया है।
प्रथम चरण में नगर पालिक निगम, रायपुर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम- 2016 अनुसार सेग्रीगेटेड वेस्ट कलेक्शन, जीवीपी, सड़क सफाई, नाली सफाई, सार्वजनिक स्थानों की सफाई तथा उत्पन्न कूड़े के परिवहन तथा प्रसंस्करण एवं लिगेसी वेस्ट प्रसंस्करण कार्य, कंसट्रक्शन एण्ड डिमोलेशन वेस्ट प्रोसेसिंग रूल्स- 2016 अनुसार सीएण्डडी वेस्ट कलेक्शन, ट्रांसपोर्टेशन तथा इसके प्रसंस्करण कार्य, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 अंतर्गत प्रावधानों के पालन तथा नगर पालिक निगम, रायपुर क्षेत्र में सीवेज ट्रीटमेंट तथा उपचारित सीवेज के पुर्नउपयोग के संबंध में रायपुर शहर में हो रहे कार्यों का निरीक्षण कर उपरोक्त वर्णित नियमों के परिपेक्ष्य में फील्ड में हो रहे अनुपालन के संबंध में प्रतिवेदन राज्य शहरी विकास अभिकरण छत्तीसगढ के निर्देष पर प्रस्तुत किया जायेगा। जोन क्षेत्रांतर्गत उपरोक्त नियमों एवं संबंधित उपविधियों का जोन के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ फील्ड स्तर पर शत प्रतिशत पालन किये जाने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित किया जाना है।
आज राज्य शहरी विकास अभिकरण छत्तीसगढ़ के निर्देषानुसार रायपुर संभाग के संयुक्त संचालक श्री पी.बी. काषी ने नगर निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में नगर निगम अपर आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता सहित उपायुक्त डाॅ. आर.के. डोंगरे, सभी जोन कमिष्नरों, स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणिग्रही, स्वच्छ भारत मिषन के कार्यपालन अभियंता श्री रधुमणी प्रधान, कार्यपालन अभियंता अमृत मिषन श्री अंषुल शर्मा, स्वच्छ भारत मिषन के सहायक अभियंता श्री योगेष कडु एवं रामकी कंपनी के प्रोजेक्ट हेड श्री योगेष कुमार की उपस्थिति में बैठक लेकर राज्य शहरी विकास अभिकरण छत्तीसगढ के निर्देष पर संयुक्त समिति के सदस्यों द्वारा दिनांक 11 से 14 जून 2024 तक रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में प्रथम चरण में प्रस्तावित निरीक्षण के संबंध में शासन के निर्देषानुसार आवष्यक जानकारी देते हुए तैयारियों के संबंध में जानकारी लेकर समीक्षा करते हुए आवष्यक निर्देष दिये। रायपुर संभाग संयुक्त संचालक एवं नगर निगम अपर आयुक्त ने जोन कमिष्नरों सहित निगम अधिकारियों को शासन के निर्देषानुसार कार्य एवं तैयारियों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देष दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here