Home ओडिसा रायपुर-कालाहाण्डी-रायपुर की नई फ्लाईट शुरू

रायपुर-कालाहाण्डी-रायपुर की नई फ्लाईट शुरू

60
0

केसिंगा(विश्व परिवार) | 31 अगस्त 2023 से कालाहाण्डी जिले के उत्केला विमानतल से शरू हुई उड़ान सेवा का विस्तार गत 6 जून से रायपुर के लिये भी हो गया है. शुरुआत में उड़ान सेवा सप्ताह में तीन दिन महज उत्केला-भुवनेश्वर-उत्केला के बीच सीमित थी, लेकिन गुरुवार से इसका विस्तार सप्ताह में एक दिन प्रति गुरुवार उत्केला- रायपुर-उत्केला के बीच भी हो गया है |

जानकारी के अनुसार उत्केला से रायपुर के लिये प्रति सप्ताह गुरुवार को प्रातः साढ़े नौ बजे यह उड़ान सेवा उपलब्ध होगी, जबकि रायपुर से उत्केला उसी दिन प्रातः 10.55 बजे वापसी की उड़ान होगी. गुरुवार को शुरू हुई उत्केला-रायपुर उड़ान के समय बतौर मुख्य अतिथि जूनागढ़ सांसद कैप्टन दिव्यशंकर मिश्र के अलावा निर्देशक उत्केला विमानतल निरंजन पटनायक तो उपस्थित थे, परन्तु कालाहाण्डी सांसद सुजीत कुमार की गैर-मौजूदगी से सभी हैरान थे. इस उड़ान सेवा से लोग खुश तो हैं, परन्तु इसका समूचित लाभ तभी मिल सकता है, जबकि यह सातों दिन उपलब्ध हो |

अंचल वासियों की शुरू ही से यह मांग भी रही है कि उड़ान सेवा का विस्तार विशाखापट्नम तक किया जाये, इसका बड़ा कारण अंचल के लोगों का चिकित्सकीय कारणों से विशाखापट्नम पर निर्भर होना है. वैसे भी इण्डिया वन की नौ सीटों वाली यह विमानसेवा कालाहाण्डी अंचल के आकार एवं विमान यात्रा में निरंतर हो रही वृद्धि के मद्देनजर पर्याप्त नहीं है और इसके लिये अधिक सीटों की व्यवस्था किया जाना जरूरी है. उत्केला से रायपुर का यात्री भाड़ा 2486 रुपये रखा गया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here