Home रायपुर रायपुर : किसानों से की गई एक और गारंटी हुईं पूरी –...

रायपुर : किसानों से की गई एक और गारंटी हुईं पूरी – श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े

46
0

श्रीमती राजवाड़े कृषि उन्नत योजना के तहत उपार्जित धान की प्रतिपूर्ति राशि वितरण कार्यक्रम में हुईं शामिल

54 हजार 271 किसानों के खाते में आए 300 करोड़ 62 लाख रूपए

 (विश्व परिवार)-महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े आज सूरजपुर में कृषक उन्नति योजना अंतर्गत आदान सहायता राशि वितरण कार्यक्रम में शामिल हुईं। कृषक उन्नति योजना अंतर्गत जिले के 54 हजार 271 किसानों को 300 करोड़ 62 लाख 45 हजार रूपए की उपार्जित धान के अंतर की राशि डीबीटी के माध्यम उनके बैंक खातों में अंतरित की गई। यह राशि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बालोद जिले में आयोजित कार्यक्रम से सीधे कृषक बंधुओं के खाते में अंतरित की।
मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की किसानों से की गई एक और गारंटी पूरी हुई। आज का दिन किसानों को समर्पित है। कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ राज्य व सूरजपुर जिले के लिए आज का दिन सदैव अविस्मरणीय रहेगा। छत्तीसगढ़ के किसानों का हित और समावेशी विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है। जिसे पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन हर सकारात्मक कदम उठा रही है। उन्होंने किसानों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे अन्नदाता कृषक बंधुओं की तरक्की निरंतर होती रहे यही उनकी ईश्वर से कामना है।
कृषक उन्नति योजनान्तर्गत कृषकों को प्रति क्विंटल 3100 रूपये देने का प्रावधान है। पूर्व मे कृषकों को 2183 रूपये प्रति क्विंटल प्रदान किया जा चुका है, जिसकी शेष प्रति पूर्ति राशि 917 रूपये प्रति क्विंटल आज मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा सीधे कृषकों के खाते में हस्तांतरित किया गया। इस कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री रोहित व्यास सहित जिला स्तर के अधिकारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here