Home रायपुर रायपुर विमानतल पर यात्री से लाखों का सोना बरामद

रायपुर विमानतल पर यात्री से लाखों का सोना बरामद

71
0

रायपुर (विश्व परिवार)- डीआरआई रायपुर के अधिकारियों ने रायपुर विमानतल पर एक यात्री को लाखों रूपये के सोने के साथ गिरफ्तार किया है। यात्री पेस्ट के रूप में सोने को कपड़ों में छिपाकर ले जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार डीआरआई रायपुर के अधिकारियों ने रविवार को इंडिगो की फ्लाइट से लखनऊ से रायपुर हवाई अड्डे पर आए एक यात्री को रोका तथा उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक पैकेट में पेस्ट के रूप में 1160 ग्राम सोना बरामद हुआ। जो उनके कपड़ों में छिपा हुआ था। सोने के पेस्ट से 99.99 प्रतिशत शुद्धता वाला 1080 ग्राम सोना प्राप्त हुआ, जिसका मूल्य 67,लाख 36 हजार 522 रुपये था। यात्री ने पुछताछ में बताया कि यह सोना उसने शारजाह से लखनऊ तक की अंतरराष्ट्रीय उड़ान में और फिर उसी उड़ान के घरेलू चरण के दौरान लखनऊ से रायपुर लाया था। रायपुर डीआरआई ने छुपाकर लाए गए सोने को यात्री ने बरामद कर लिया। उक्त यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में तस्करी का सोना डीआरआई द्वारा सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है।
000

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here