Home रायपुर रायपुर स्मार्ट सिटी लि. ने पूरा किया मालवीय रोड में अंडर ग्राउंड...

रायपुर स्मार्ट सिटी लि. ने पूरा किया मालवीय रोड में अंडर ग्राउंड केबलिंग प्रोजेक्ट

53
0

बिजली व केबल तारों से मिला छुटकारा, पुराने खंभे भी हटाए गए

रायपुर(विश्व परिवार)– शहर के व्यस्ततम व पुराने व्यावसायिक प्र्रक्षेत्र के रूप में पहचान रखने वाले मालवीय रोड को सुव्यस्थित करने का कार्य रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने पूर्ण कर लिया है। नगर निगम कमिश्नर व रायपुर स्मार्ट सिटी के प्रबंध संचालक श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर इस मुख्य मार्ग में बेतरतीब बिजली के तारों को भूमिगत केबल बिछाकर व्यवस्थित किया गया है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत मालवीय रोड के 650 मीटर लंबे मार्ग से 11 केबी एचटी के साथ एलटी लाइन की अंडर ग्राउंड केबलिंग की गई है तथा सीएसपीडीसीएल द्वारा पूर्व में स्थापित खंभे को हटाने का कार्य भी किया गया है। लगभग 7 करोड़ रुपए की लागत से पूर्ण किए गए इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने से सड़कों के उपर फैले बिजली के तार हटा दिए गए है, वहीं केबल कनेक्शन के तार बिजली के खंभों पर लगे होने से तारों का जो जाल दिखाई देता था, उसे भी दूर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here