Home रायपुर राष्‍ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय द्वारा वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण की विवरणियाँ भरने हेतु प्रशिक्षण...

राष्‍ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय द्वारा वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण की विवरणियाँ भरने हेतु प्रशिक्षण शिविर आयोजित

105
0
(विश्व परिवार)-राष्‍ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रति वर्ष वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण संचालित किया जाता है । इसके अंतर्गत चयनित औद्योगिक इकाईयों द्वारा निर्धारित विवरणी भरकर राष्‍ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय को प्रस्‍तुत की जाती है । इन औद्योगिक इकाइयों द्वारा वेब पोर्टल पर वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण की विवरणियां स्‍वयं भर कर जमा करने हेतु राष्‍ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय,  क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर द्वारा आज दिनांक 28.03.24 को भक्त माता कर्मा परिसर ,न्यू राजेन्द्र नगर, रायपुर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्‍यक्षता श्री अल्ताफ हुसैन हाजी, उपमहानिदेशक, राष्‍ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय, रायपुर द्वारा की गई । कार्यक्रम में प्रतिभागियों का स्‍वागत श्री आशुतोष अवस्‍थी, उपनिदेशक, राष्‍ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय, रायपुर द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अल्ताफ हुसैन हाजी, उपमहानिदेशक द्वारा दीप प्रज्‍वलन कर किया गया ।
कार्यक्रम की अध्‍यक्षता करते हुए श्री अल्ताफ हुसैन हाजी, उपमहानिदेशक, राष्‍ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय, रायपुर ने इस सर्वेक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सांख्यिकी संग्रहण अधिनियम 2008 एवं उसके अंतर्गत बनाए गए नियम 2011 के अनुसार राष्‍ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय द्वारा प्रति वर्ष वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण के अतर्गत चयनित सभी औद्योगिक इकाइयों को  वेब पोर्टल पर यूजर आई डी एवं पासवर्ड आबंटित किए जाते हैं । इकाइयों द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत विवरणियाँ स्वयं  भर कर प्रस्तुत करना होता है । इस हेतु औद्योगिक इकाइयों को विवरणियां स्‍वयं भर कर जमा करने हेतु प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । उन्होने औद्योगिक इकाइयों से आह्वान किया वे पोर्टल पर स्वतः विवरणियाँ भरने का अधिक से अधिक प्रयास करें ।
उद्घाटन सत्र के अंत में श्री सी. पी. एस. मरकाम, सहायक निदेशक ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रदर्शित किया । इस कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में राष्‍ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय रायपुर के श्री आर.के.श्रीवास्‍तव,  श्री ओ. पी. साहू, श्री आर.एन.सोनी, श्री एस.के.बेहेरा एवं श्री एस.के.राणा वरिष्‍ठ सांख्यिकीय अधिकारी ने औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों को वेब पोर्टल पर स्‍वत: विवरणी भरने के लिए प्रशिक्षण दिया ।
उपरोक्त प्रशिक्षण शिविर में रायपुर के विभिन्न औद्योगिक इकाइयों वंदना इस्पात , हीरा सिमेन्ट, हीरा इस्पात, रोटोकास्ट इंडस्ट्रीज़ ,नवभारत प्रेस, विजय ट्रांसमिशन, ग्रीनमैक  टेक्नॉलजी , तरणी स्टील , रामा  उद्योग , श्री राम आइरन स्टील , शुभ होंडा, वासवानी  इंडस्ट्रीज़ एवं हर चंद राय हरिमल के प्रतिनिधि आदि ने भाग लिया साथ ही रायपुर कार्यालय से श्री हेमंत वृजे, श्री अनूप बा., श्री भिरोज लेन्का ,श्री रौशन कुमार  वरिष्‍ठ सांख्यिकीय अधिकारियों द्वारा चयनित इकाइयों को  विवरणी  स्वयं संपूरित करने हेतु मार्गदर्शन किया गया |
उल्लेखनीय है कि वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण के द्वारा औद्योगिक इकाईयों के पूंजी, टर्न ओवर, मूल्‍य वर्धन, ईंधन व कच्‍चा माल तथा इनपुट-आउटपुट आदि से संबंधित महत्‍वपूर्ण आंकड़े संग्रहित किए जाते हैं । इसके अलावा रोजगार, कार्य दिवसों की संख्‍या एवं सामाजिक सुरक्षा लाभ संबंधी आंकड़े भी एकत्रित किए जाते हैं । प्राप्‍त आंकड़ों का उपयोग राष्‍ट्रीय आय के अनुमान एवं सकल घरेलू उत्‍पाद के आकलन हेतु किया जाता है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here