- देखिए मुझे जो भी आदेश मिलेगा मैं उसका पालन करूंगा: राहुल गांधी
- राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने गाजियाबाद में प्रेस कॉंफ्रेस किया।
- लूट और झूठ एनडीए गठबंधन की पहचान: अखिलेश यादव
गाजियाबाद(विश्व परिवार)– लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा नेता अखिलेश यादव ने गाजियाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। हालांकि, इस बार राहुल गांधी सिर्फ केरल के वायनाड से ही चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने अब तक तक अमेठी से अपना प्रत्याशी का एलान नहीं किया है।
मैं आदेश का पालन करूंगा: राहुल गांधी
राहुल गांधी से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या वो अमेठी या रायबरेली से चुनाव लड़ सकते हैं तो इस पर कांग्रेस नेता ने जवाब दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि “ये भाजपा वाला का सवाल है, बहुत अच्छा। देखिए मुझे जो भी आदेश मिलेगा मैं उसका पालन करूंगा। हमारी पार्टी में ये सभी (उम्मीदवारों के चयन) निर्णय CEC द्वारा लिए जाते हैं।” बता दें कि आज पहले चरण के चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन है।
ये विचारधारा का चुनाव है: कांग्रेस नेता
लूट और झूठ एनडीए गठबंधन की पहचान: अखिलेश यादव
सपा नेता अखिलेश यादव ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, “पश्चिम से चल रही हवा यूपी और देश में बदलाव लाएगी और इंडी गठबंधन गाजियाबाद से गाजीपुर तक क्लीन स्वीप करेगा। लूट और झूठ एनडीए गठबंधन की पहचान बन गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि एक भी वोट बंट न पाए। मतदान करें सावधान रहें बूथ की चौकीदारी करें।”