Home देश- विदेश लंदन में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले- सफल आम चुनाव के बाद...

लंदन में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले- सफल आम चुनाव के बाद भारतीय लोकतंत्र के आलोचकों का मुंह हुआ बंद

23
0

लंदन – केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि हाल में संपन्न  आम चुनाव की सफलता के बाद भारत के लोकतंत्र के आलोचकों का मुंह बंद हो गया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तीसरा कार्यकाल सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों में देश के भरोसे को दर्शाता है । वैष्णव ने एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए यह बात कही । लंदन के क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय सेंटर में वार्षिक ‘इंडिया ग्लोबल फोरम’ (आईजीएफ) में अपने ऑनलाइन संबोधन में रेलवे और सूचना एवं प्रसारण मंत्री वैष्णव ने कहा कि छह दशक के बाद तीसरी बार लगातार कोई सरकार सत्ता में लौटी है, जिससे पता चलता है कि भारत की जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राजग की नीतियों पर कितना भरोसा है । ‘विकसित भारत : भारत के विकास के लिए दृष्टिकोण को वास्तविकता में बदलना’ शीर्षक से आयोजित एक सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘एक लोकतंत्र में ऐसे विश्वास ने उन आलोचकों के मुंह बंद कर दिए हैं जो कहते थे कि भारत का लोकतंत्र खतरे में है। मैं बहुत जोर देकर कहना चाहता हूं कि हमारा लोकतंत्र एक जीवंत लोकतंत्र है। हमारा देश लोकतंत्र की जननी है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here