नई दिल्ली(विश्व परिवार) । लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही हफ्तों का समय बचा है. ऐसे में सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने इस बार अपने लिए 370 और एनडीए के लिए 400 सीट का टारगेट रखा है. इस बीच जनता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बनी हुई हैं. ये हम नहीं हाल ही आया एक सर्वे कह रहा है. लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी देश के अन्य नेताओं से काफी आगे हैं.
पीएम मोदी ने दोनों कार्यकाल में कई बड़े कदम उठाए हैं. इनमें राम मंदिर निर्माण ओर अनुच्छेद 370 और तीन तलाक खत्म करना शामिल हैं. सर्वे के मुताबिक इससे उनकी लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है. हालांकि, उनकी पॉपुलैरिटी सबसे बड़ा कारण भ्रष्टाचार मुक्त शासन है.
क्या है पीएम मोदी की लोकप्रियता का कारण?
दरअसल, मीडिया ने एक सर्वे किया. इस सर्वे में लोगों से पीएम मोदी की लोकप्रियता का कारण पूछा गया. सर्वे में 28 प्रतिशत लोगों ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पीएम मोदी पॉपुलैरिटी की वजह बताया, जबकि 20 फीसदी लोगों ने राम मंदिर, 10 प्रतिशत ने राष्ट्रवाद और 33 प्रतिशत ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन को पीएम मोदी की लोकप्रियता का कारण माना.
राम मंदिर का निर्माण
पीएम मोदी ने इस साल 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की थी. इस समारोह में देशभर की कई हस्तियां और साधू-संत शामिल हुए थे. इससे पहले 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद का अंतिम फैसला सुनाते हुए विवादित जमीन हिंदू पक्ष को देने का फैसला किया था. वहीं, केंद्र सरकार ने तीन तलाक को भी खत्म कर दिया था.
इतना ही नहीं मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाकर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था. साथ ही राज्य का विशेष दर्जा भी खत्म कर दिया था. वहीं, आगामी लोकसभा चुनावों से पहले भी पीएम मोदी कुछ और क्रांतिकारी कदम उठाने का ऐलान कर चुके हैं.