बीजापुर (विश्व परिवार)| कलेक्टर कार्यालय स्थित लोक सेवा केंद्र के कर्मचारी नदारद रहने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा. दूर-दराज से ग्रामीण हर दिन आधार कार्ड, निवास, आय और जाति प्रमाण पत्र बनवाने जिला मुख्यालय के लोक सेवा केंद्र आते हैं, लेकिन कर्मचारी नहीं रहने से ग्रामीणों को बैरंग लौटना पड़ रहा है |
दरअसल जिला मुख्यालय के कलेक्टर कार्यालय में लोक सेवा केंद्र खोला गया है, ताकि दूर-दराज से आए ग्रामीण यहां-वहां न भटककर अपना कार्य निःशुल्क तरीके से करवा सके. लोक सेवा केंद्र का आलम यह है कि यहां कभी कर्मचारी नदारद रहते हैं तो कभी सर्वर प्रॉब्लम का हवाला देते हैं. इसके चलते ग्रामीणों को बैरंग गांव लौटना पड़ रहा है |
अंदरुनी गांवों से आने-जाने में होती है परेशानी
दूर-दराज से आए ग्रामीण बताते हैं कि हम यहां आधार कार्ड बनवाने आते हैं, लेकिन यहां कोई नहीं रहता है और रहते भी हैं तो कभी सर्वर काम नहीं कर रहा है, कभी पोस्टऑफिस जाओ वहां बनेगा बोलते हैं. कभी दो, तीन दिनों बाद आओ बोलते हैं. हमें अंदरुनी गांवों से आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. पैसा भी रोज नहीं रहता |