Home छत्तीसगढ़ वायरल VIDEO पर सियासत : विधायक कविता प्राणलहरे बोलीं – BJP कर...

वायरल VIDEO पर सियासत : विधायक कविता प्राणलहरे बोलीं – BJP कर रही एक बेटी को लज्जित करने का काम

56
0

रायपुर (विश्व परिवार)। कांग्रेस विधायक की वायरल वीडियो का मामला छत्तीसगढ़ में गरमाने लगा है. इस पर भाजपा ने कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ और हिंदू संस्कृति पर चोट करने का आरोप लगाया है. वहीं वायरल वीडियो पर कांग्रेस विधायक कविता प्राणलहरे ने सफाई देते हुए कहा, यह जालंधर का वीडियो है, जिसे भाजपा मुद्दा बना रही है. भाजपा से मेरा सवाल है कि शिवरीनारायण के राम मंदिर का वीडियो भाजपा ने क्यों वायरल नहीं किया..?विधायक लहरे कविता ने कहा, मैं सभी धर्मों के बीच जाती हूं, मंदिरों में जाती रहती हूं. भाजपा को वहां के वीडियो भी वायरल करना चाहिए. मैं बाबा गुरु घासीदास के क्षेत्र से चुनकर आई हूं. एक दिन मैं चर्च गई उसे वायरल किया जा रहा. बीजेपी गंदे सोच का परिचय दे रही है. भाजपा और कांग्रेस में यही फर्क है. एक बेटी को लज्जित करने का कार्य भाजपा कर रही है. क्या मैं बीजेपी से पूछ कर कहीं जाऊंगी क्या..? मैं हिंदू हूं, मैं सतनामी समाज की बेटी हूं.भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कांग्रेस विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, है कि ‘खुद को छत्तीसगढ़ की संस्कृति का प्रचार प्रसार करने वाला बताकर कांग्रेस ने 5 साल किसका प्रचार किया यह साफ है. छत्तीसगढ़ी और हिंदू संस्कृति पर यह चोट कांग्रेस ने एक परिवार को खुश करने के लिए की है, इसीलिए लोग कांग्रेस से घृणा करने लगे हैं. विधायक का यह हाल है तो आम आदमी का क्या होगा?’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here