Home खेल विराट- रोहित के बाद अब रविन्द्र जडेजा ने भी लिया टी-20 से...

विराट- रोहित के बाद अब रविन्द्र जडेजा ने भी लिया टी-20 से सन्यास , विश्वकप में रहा ख़राब प्रदर्शन

43
0

(विश्व परिवार) | टी20 विश्वकप का खिताब जीतने के बाद सीनियर खिलाड़ी एक के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं। फाइनल मुकाबले के बाद विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी। वहीं, एक दिन बाद ऑलराउंडर रवींद्र ने भी टी20 को अलविदा कह दिया है।

रविवार को रवींद्र जड़ेजा ने शाम करीब 5 बजे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इसमें अपने संन्यास का ऐलान किया। टी20 विश्वकप में रवींद्र जड़ेजा कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। लिहाजा टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह अक्षर पटेल को प्राथमिकता दी।

रवींद्र जड़ेजा ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट 
सभी को दिल से धन्यवाद, मैं टी20 अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं। मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना बेस्ट दिया है और खेल के दूसरे प्रारुपों में भी ऐसा करना जारी रखूंगा। टी20 विश्वकप एक सपने के सच होने जैसा था। यह समय मेरा टी20 करियर अपने शिखर पर था। यादों, उत्साह और आपके समर्थन के लिए  “धन्यवाद” |
“जय  हिंद”
“रवींद्र सिंह जाड़ेजा”

रवींद्र जड़ेजा का टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर 

मैच पारियां रन सर्वोच्च स्कोर स्ट्राइक रेट औसत चौके छक्के
74 41 515 46 127.16 21.45 39 14

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here