Home मध्य प्रदेश विश्व पर्यावरण दिवस पर थूवोनजी में किया वृक्षारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर थूवोनजी में किया वृक्षारोपण

61
0
  • आचार्य श्री की प्रेरणा पा किया जा रहा है वृक्षारोपण
  • समय की मांग है कि हम धरती को हरा-भरा रखें –विजय धुर्रा

    अशोक नगर(विश्व परिवार) | मध्य भारत के सबसे बड़े तीर्थ अतिशय क्षेत्र दर्शनोंदय तीर्थ थूवोनजी में विश्व पर्यावरण दिवस पर दर्शनोदय तीर्थ थूवोनजी कमेटी ने वृक्षारोपण रोपण कार्य क्रम का शुभारंभ कमेटी अध्यक्ष अशोक जैन टींगू मिल महामंत्री विपिन सिंघई मध्यप्रदेश महासभा संयोजक विजय धुर्रा मंडलसंयोजक शैलेन्द्र दददा के द्वारा पौध रोपण के साथ प्रारंभ किया इस दौरान मध्यप्रदेश महासभा संयोजक विजय धुर्रा ने कहा कि आगामी समय में तीर्थ क्षेत्र को और भी हरा भरा वनने के लिए सुनिश्चित किया गया कि आगामी दिनों में वर्षांत शुरू होते ही तीर्थ क्षेत्र पर फल दार पौधो के साथ ही छाया दार वृक्षों को रोपा जायेगा|आचार्य श्री की भावना के अनुसार वृक्षारोपण किया जा रहा है
    इस दौरान कमेटी के महामंत्री विपिन सिंघई ने कहा कि हम सभी कमेटी के अध्यक्ष अशोक जैन टींगू मिल के साथ नेमावर में संत शिरोमणि आचार्य भगवंत गुरुवर श्री विद्यासागर जी महाराज के चरणों में पांच वर्ष पूर्व गये थे तो उन्होंने कहा था कि थूवोनजी पथरीली भूमि के साथ ही चट्टानों वाला एरिया है वहां वड़े गमलों में पेड़ रोपें जाये आचार्य श्री की प्रेरणा से हमने सैकड़ों ट्रक मिट्टी डालकर आज क्षेत्र की आवो हवा में सकुन घोल दिया है आगामी दिनों में हम बड़े स्तर पर वृक्षारोपण करेंगे इस दौरान कमेटी के मंत्री राजेन्द्र हलवाई मिडिया प्रभारी अरविंद कचनार जैन समाज के कोषाध्यक्ष सुनील अखाई वर्धमान अखाई काली मोदी मुंगावली अंसूल जैन कैंची बीड़ी जितेन्द्र मोदी सहित अन्य प्रमुख जन उपस्थित थे |
    इसके पहले थूवोनजी के खड़े बाबा भगवान आदिनाथ स्वामी के अभिषेक एवं एक सौ आठ रिद्धि मंत्रों से अभिषेक किया गया जिसका सौभाग्य सुनील अखाई वर्धमान अखाई जितेन्द्र मोदी आंसू जैन सहित अन्य भक्तों को मिला जिनका सम्मान कमेटी द्वारा किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here