बलौदाबाजार(विश्व परिवार)– शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटापारा के पी जी हिंदी के छात्र छात्रा द्वारा प्राचार्य डा पूर्णिमा साहू की शुभकामनाओं के साथ शैक्षणिक भ्रमण हेतु इंदिरा कला एवं संगीत वि वि के खैरागढ़ तथा शास दिग्विजय पी जी कॉलेज राजनांदगांव का भ्रमण किया गया। हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो उमाकांत मिश्र के नेतृत्व में एवम अतिथि व्याख्याता पूजाऔर डा मनीष के साथ एम ए द्वितीय तथा चतुर्थ सेम के31छात्र छात्रा खैरागढ़ वि वि के संग्रहालय ,नृत्य, संगीत, मूर्तिकला आदि अनेक विभागों की प्रस्तुति देखकर भाव विभोर हो गए। वि वि के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ राजन एवम अंग्रेजी के डा कौस्तुभ रंजन का भरपूर सहयोग मिला। राजनांदगांव कॉलेज मेप्राचार्य डा के एल तांडेकर ने छात्रों को संबोधित किया। डा शंकर मुनि राय एवम मैडम जागृत संग्रहालय त्रिवेणी में बलदेव मिश्र, पदुम लाल बख्शी तथा मुक्तिबोध से संबंधित स्मृति की जानकारी देकर ज्ञानवर्धन किए। इन एतिहासिक स्थलो का भ्रमण कर छात्र छात्रा विशेष उत्साह से भर गए। छात्रों में लीना,हर्ष, तकेश,मुकेश,झरना आदि द्वारा सहयोगपूर्ण भूमिका निभाई गई।