Home रायपुर दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का 28 वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का 28 वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

71
0

शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र भविष्य में और बेहतर कार्य करने का लिया संकल्प

विद्यापूर्ण झांसी मैन ग्रुप को उनकी श्रेष्ठ गतिविधियों के लिए  सम्मानित किया गया।

कुंडलपुर । दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का 28 वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप जबलपुर “मेन” के तत्वावधान में सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर जिला दमोह में आयोजित किया गया ।
बड़े बाबा आदिप्रभू की प्रतिमा का विशाल सामूहिक अभिषेक पूजन दिगंबर जैन सोशल फेडरेशन के 28 वें अधिवेशन में संपूर्ण भारत से पधारें सधर्मी बन्धुओं द्वारा किया गया तत्पश्चात राष्ट्रीय अधिवेशन के प्रथम सत्र का शुभारंभ सामुहिक मंगलाचरण गीत से हुआ जिसे जबलपुर ‘मेन’ ग्रुप की महिला विंग की सीमा जैन , शिखा, राखी, पूर्णिमा, कल्पना, ममता, आकांक्षा और नीलांजना आदि द्वारा प्रस्तुत किया गया । ध्वजारोहण कार्यक्रम में तिरंगा ध्वज नताशा नेवी जैन, सागर द्वारा फहराया गया एवं अट्ठाइस जैन ध्वज सपना सुरेंद्र जैन माल्थोन, शैला सुनील जैन भेड़ाघाट, ममता प्रदीप जैन एवं सीमा आजाद जैन जबलपुर आदि जैन समाजसेवियों द्वारा फेहराया गया ।
ध्वजारोहण नृत्य की शानदार सराहनीय प्रस्तुति जबलपुर मेन ग्रुप की महिला विंग की आभा जैन, अनीता, अर्चना, शिखा, कल्पना, शैलजा, ममता, सीमा एवं पूजा मोदी आदि एवं स्वागत नृत्य की चित्ताकर्षक प्रस्तुति सीमा, महिमा, आरती, ट्विंकल और रेशमा चौधरी ने दी।
अधिवेशन के कान्फरेन्स चेयरमैन अंजली मुल्कराज बादशाह द्वारा भोजनशाला उद्घाटन एवं डॉ अंकित सेठ द्वारा मंडप उद्घाटन के साथ ही प्रथम सत्र प्रारंभ हुआ। फेडरेशन के सभी अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ साथ सभी 16 रीजन एवं समस्त ग्रूपों का बैनर प्रेजेंटेशन किया गया।
पूरे देश से आये विभिन्न ग्रुपों के पदाधिकारियों को उनके विगत वर्ष 2023 में समाजसेवा व् स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र उल्लेखनीय विशिष्ट उपलब्धियों और उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया।
राष्ट्रीय अधिवेशन में विधायक श्री जयंत मलैया,फेडरेशन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष राकेश विनायका जी, महासचिव विपुल बाँझल, कोषाध्यक्ष अतुल बिलाला, आयोजक ग्रुप के श्री आज़ाद सीमा जैन, विनय अनिता जैन, प्रशांत प्रियांशी जैन, कान्फरेन्स सचिव श्री विकास जैन, भोपाल से श्री राजेन्द्र जैन टी आई, राजीव गिरधरवाल, कोटा श्री उमेश जी जैन, उज्जैन से श्री देवेंद्र कांसल, जम्बू धवल, पंकज जैन जबलपुर से श्री पंकज जैन, श्रीमती साधना जैन, प्रवीण सिंघई,, इंदौर से श्री कीर्ति पंड्या, भूपेंद्र जैन, सुशील पांड्या, जयपुर से यशकमल अजमेरा, ग्वालियर से अंकित पाटनी, अनिल शाह, गुना से अभिजीत जैन, झांसी से फेडरेशन उपाध्यक्ष आलोक रंजना जैन, आशीष जैन, संजय जैन कर्नल, निशान्त जैन, राजीव सुनीता जैन, राजीव मालिनी जैन, जुली मोदी, सोनिया जैन सहित सम्पूर्ण भारतवर्ष से लगभग 350 से अधिक ग्रुप एवं सभी 16 रीजन के वरिष्ठ पदाधिकारी, राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं 1500 से अधिक ग्रुप दम्पति सदस्य उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
मंच संचालन अनुराग जैन, इंदौर एवं नीता धवल, उज्जैन द्वारा किया गया ।
फेडरेशन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका द्वारा सभी ग्रुपों के माध्यम से समाज के उत्थान हेतु भविष्य की योजनाओं एवं गतिविधियों को और अधिक सक्रियता से करने का आव्हान किया ।
28 वें अधिवेशन की स्मारिका “समन्वय सरिता” का विमोचन समारोह गौरव जयंत मलैया, विधायक दमोह, शैलेंद्र जैन विधायक, सागर, CA अखिलेश जैन (स्वतंत्र निदेशक गेल इंडिया) एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया ।
स्मारिका का संकलन एवं संपादन कीर्ति पंड्या,इंदौर, जंबु धवल, उज्जैन एवं डॉ यतीश जैन, जबलपुर ‘मेन’ द्वारा किया गया ।
अधिवेशन में सभी के सुझाव प्राप्त करते हुए आगामी वर्ष की कार्ययोजना निर्धारित की गई, एवं पर्यावरण संरक्षण, मानव सेवा, निर्धन परिवारों व छात्रों की सहायता, धर्म प्रभावना, निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन, तीर्थ संरक्षण आदि क्षेत्रों में कार्य करने का संकल्प लिया गया।फेडरेशन की इस अवसर पर वैवाहिक वेबसाइट www.djsgfshaadi.com की लांचिंग भी हुई।
कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी नितिन राशी जैन एवं संजय आभा सम्यक द्वारा दी गई
सभी की उपस्थिति व् सहयोग के लिए आभार अधिवेशन सचिव विकास शिखा जैन द्वारा दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here