Home नई दिल्ली शुद्ध भक्तियोग परिवार, इंद्रप्रस्थ विस्तार द्वारा, श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव बड़े...

शुद्ध भक्तियोग परिवार, इंद्रप्रस्थ विस्तार द्वारा, श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ समापन हुआ

270
0

नई दिल्ली(विश्व परिवार) | तीन दिवसीय श्री जगन्नाथ कथा और अंतिम दिवस भव्य श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन हुआ। रथ यात्रा के प्रारंभ से पहले पूज्यपाद राधानाथ प्रभु ने रथ यात्रा की महिमा और श्री जगन्नाथ, बलदेव, देवी सुभद्रा के विशेष रूप धारण करने के रहस्य और पुरी में स्तिथ श्री जगन्नाथ मंदिर के इतिहास से सब को अवगत कराया।
इस बार की श्री जगन्नाथ रथ यात्रा बहुत विशेष रही। रथ यात्रा का शुभ आरंभ माननीय हर्ष मल्होत्रा जी (केंद्रीय राज्य मंत्री) के द्वारा किया गया। इस बार देश के विभिन्न राज्यों से भक्तो ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। रथ यात्रा मार्ग भक्तो के द्वारा हरे कृष्ण महामंत्र कीर्तन से गूंज उठा और वैदिक ग्रंथों का वितरण हुआ। बड़ी संख्या में भक्तो ने रात्रि प्रसाद का लाभ उठाया। आम्रपाली एवं आर्य नगर निवासियों के सहयोग से रथ यात्रा अच्छे से सम्पन हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here