Home झांसी श्री करगुवां जी से मेडिकल तक गूंजे अहिंसा के जय घोष

श्री करगुवां जी से मेडिकल तक गूंजे अहिंसा के जय घोष

80
0

झांसी(विश्व परिवार)–  भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण महामहोत्सव वर्ष के अंर्तगत झाँसी नगर में 3 अप्रैल से 21 अप्रैल तक निकलने वाली प्रभातफेरी का आयोजन किया जा रहा है ।
जिसके अंतर्गत आज अतिशय क्षेत्र करगुवा जी से प्रातः 6 बजे संजय जैन छतरपुर व कुलदीप जैन के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई । प्रभात फेरी का शुभारंभ महावीर लोककल्याण समिति के महामंत्री श्री शैलेंद्र जैन ने धर्मध्वजा फहराकर किया । इस अवसर पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों से आए साधर्मी बन्धुओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।
प्रभात फेरी भगवान महावीर के अहिंसा जय घोष करते हुए करगुवां ग्राम से मेडिकल कॉलेज गेट नंबर 1 से भ्रमण कर वापिस करगुवां जी प्रांगण में समाप्त हुई। समापन पर कीर्तिशेस कैलाश चंद्र जैन (दैनिक विश्व परिवार) की जन्म जयंती पर उनके परिजनों की ओर से प्रभावना वितरित की गई, समिति के मुख्य संयोजक प्रवीण जैन ने विचार व्यक्त करते हुए भगवान महावीर के अहिंसा सिद्धांतो को अपने जीवन में आत्मसात करने पर बल दिया ।
इस अवसर पर महोत्सव समिति के परम संरक्षक प्रदीप जैन रायपुर, कोषाध्यक्ष संजय सिघई, महामंत्री संजय जैन “कर्नल”, संयोजक डा सचिन जैन बैद्यनाथ, डा श्री चंद जैन, बालचंद, सुगन चंद, श्रेयांश जैन, संतोष जैन जलनिगम, अशोक जैन, राजेंद्र बिजना, राजकुमार जैन रेलवे, बाहुबली जैन, सिद्धार्थ (SBl life) प्रो.अमित जैन, सनत जैन, अनिल जैन, सुनील जैन, धीरू, अक्षय जैन, वी के जैन नेडा, रंजीत जैन, अनुराग जैन, संदीप, सत्यजीत जैन, अंशुल जैन, मनोज जैन अछरौनी, दिनेश जैन (डीके) अशोक बक्सा,अमित प्रधान, आलोक विश्वपरिवार, प्रेमचंद, प्रवीण कासलीवाल, कमलेश कामरेड, राहुल जैन, एंजी अतिशय जैन, पारस जैन, श्रीमती देवी जैन, सरोज जैन, कल्पना जैन, नीलम अछरौनी, डा राखी जैन, रंजना जैन, रचना जैन, प्रीति जैन, इंद्रा जैन सारिकाजैन, रजनी जैन, किरण जैन, राजकुमारी जैन, परीक्षित, सिद्धिमा, आदि सहित अनेकों गुरु सेवा संघ व महिला मंडल के साधर्मी उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here