Home रायपुर श्री नारायणा हॉस्पिटल में हुआ कोरोनरी एंजियोप्लास्टी वर्कशॉप का आयोजन, हॉर्ट के...

श्री नारायणा हॉस्पिटल में हुआ कोरोनरी एंजियोप्लास्टी वर्कशॉप का आयोजन, हॉर्ट के 8 जटिल मरीजों को मिली एक नई जिंदगी

48
0

रायपुर(विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल में विगत 9 और 10 जून 2024 को दो दिवसीय “काम्प्लेक्स कोरोनरी एंजियोप्लास्टी वर्कशॉप” का आयोजन किया गया. जिसमें हार्ट की अत्याधुनिक प्रचलित टेक्नोलॉजी जैसे, रोटाब्लेशन ,कटिंग बैलून, इंट्रावैस्कुलर अल्ट्रासाउंड, इंट्रावैस्कुलर लिथोट्रिप्सी द्वारा कोरोनरी आरर्ट्री डिसीज (टी.वी.डी./ डी.वी.डी.), क्रोनिक टोटल ऑक्लूजन (100 ℅ ब्लाकेज) किडनी की क्रॉनिक बीमारियां, शुगर आदि से जूझ रहे आठ मरीजों की “काम्प्लेक्स कोरोनरी एंजियोप्लास्टी” की गई |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here