Home राजिम   श्री महावीर दिगंबर जैन पाठशाला नवापारा को 150 पाठशालाओं में मिला प्रथम...

श्री महावीर दिगंबर जैन पाठशाला नवापारा को 150 पाठशालाओं में मिला प्रथम स्थान

66
0

नवापारा(विश्व परिवार)– श्री महावीर दिगंबर जैन पाठशाला नवापारा राजिम में पिछले 50 वर्षों से संचालित है। इस वर्ष प्रमाणिक पाठशाला श्री महावीर पाठशाला राजिम के तत्वाधान में संचालित है। पूरे भारत वर्ष में लगभग 150 पाठशालाओं में नवापारा राजिम के इस पाठशाला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इसमें पाठशाला की शिक्षिकाओं श्रीमती नंदिता जैन, अंजलि पहाड़िया, मोनिका गंगवाल, ज्योति जैन, निवेदिता पहाड़िया, सुरेखा गदिया, सुनंदा जैन ने हर्ष व्यक्त करते हुवे सभी अभिभावकों, पंचायत कमेटी का एवं वीराथन में भाग लेने वाले सभी बच्चों का धन्यवाद ज्ञापित किया। सामाजिकजनों ने दी शुभकामनाएं |

विशेष रूप से सहयोग श्री दिगंबर जैन पंचायत के उपाध्यक्ष एवं पाठशाला संयोजक सुरीत जैन एवं सचिव अखिलेश जैन एवं सकल जैन समाज के शिखर बाफना, अभिषेक दूगड़, त्रिशला महिला मंडल, मनोहर बहू मंडल, विद्या श्री बालिका मंडल, ज्ञान ज्योति बहू मंडल व वीरा ग्रुप को भी सहयोग देने के लिए धन्यवाद व्यापित किया। संरक्षक रमेश पहाड़िया व अध्यक्ष किशोर सिंघई ने इस सफलता पर सभी को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here