रायपुर (विश्व परिवार)। महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर स्कूल में बच्चों ने अपने पैरेंट्स, टीचर्स के लिए दीपावली के मनमोहक ग्रीटिंग्स बनाए। एक से बढ़कर एक सुंदर ग्रीटिंग्स कार्ड देखकर बच्चों की क्रिएटिविटी देखते ही बन रही है।
शिक्षिका अस्मिता कुसरे ने बताया कि स्कूल एक्टिविटी के तहत बच्चों को दीपावली पर ग्रीटिंग्स कार्ड बनवाए गए। मीडिल क्लास के बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ इसमें भाग लिया।बच्चों का कहना है कि इन ग्रीटिंग्स को वे अपने अभिभावकों व शिक्षकों को भेंट करेंगे।
प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने बताया कि स्कूल की नियमित गतिविधि के अंतर्गत बच्चों से ग्रीटिंग्स कार्ड बनवाए गए। आज की डिजिटल दुनिया में लोग वाट्सएप, इंस्ट्रा, ट्वीटर पर बधाई संदेश दे दिया करते हैं। एक समय था कि ग्रीटिंग्स कार्ड का अपना अलग ही क्रेज हुआ करता था। बच्चों ने ग्रीटिंग्स कार्ड मेकिंग में उत्साह के साथ भाग लिया।