Home ललितपुर समर कैंप में बच्चों ने सीखा ओरेगोमी, ड्राइंग,स्केचिंग,मेंहदी,डांस

समर कैंप में बच्चों ने सीखा ओरेगोमी, ड्राइंग,स्केचिंग,मेंहदी,डांस

76
0

प्रतिभा स्थली अभिभावक परिवार द्वारा आयोजित शिविर का हुआ समापन

● समर कैंप में सहयोगी शिक्षिकाएं हुई सम्मानित

ललितपुर(विश्व परिवार)| सिविल लाइन स्थित श्री अभिनंदनोदय तीर्थक्षेत्र पर प्रतिभा स्थली परिवार ललितपुर द्वारा ब्रह्मचारिणी सविता दीदी,नीलू दीदी एवं पाठशाला की शिक्षिकाओं के निर्देशन में चल रहे समर कैंप का समापन हो गया।समर कैंप में बच्चों ने रंगीन पेज से ओरेगोमी के माध्यम से आकर्षक चित्रों को बनाया।बच्चों ने ड्राइंग,स्केचिंग के द्वारा बहुत ही आकर्षक चित्र बनाये।बेटियों ने हाथों में मेंहदी लगाना सीखा एवं नृत्य करना भी सीखा।इस दौरान प्रतिभा स्थली परिवार द्वारा समर कैंप में सहयोग प्रदान करने वाली शिक्षिकाओं नीतू जैन,स्नेहा जैन,प्रियांशी जैन,दीपिका जैन को सम्मानित किया गया।समर कैंप के समापन के दौरान प्रतिभा स्थली अभिभावक परिवार की अध्यक्ष स्वाति जैन ने बताया कि 190 बच्चों ने प्रतिभाग करके समर कैंप को सफल बनाया है।समर कैंप में बच्चों ने सीखकर प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया।इस दौरान प्रतिभा स्थली अभिभावक परिवार की मंत्री अंशुल जैन,कोषाध्यक्ष मोनिका जैन के अलावा सदस्यायें मौजूद रहीं।संचालन अध्यक्ष स्वाति जैन ने किया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here