Home ललितपुर समर कैंप में बच्चों ने सीखा साज-सज्जा सामग्री बनाना

समर कैंप में बच्चों ने सीखा साज-सज्जा सामग्री बनाना

64
0
  • पर्यावरण संरक्षण को बच्चों ने विद्यालय में लगाये पौधे
  • बच्चे बोले- वृक्ष लगाकर धरती को खुशहाल बनायें

ललितपुर(विश्व परिवार) | ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद परिषदीय विद्यालयों का पुनः संचालन 28 जून से प्रारंभ हो गया है।परिषदीय विद्यालयों में दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया।समर कैंप में स्वास्थ्य, शिक्षा,पर्यावरण संरक्षण एवं संचारी रोकथाम पर चर्चा की गई।कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय डुलावन में पर्यावरण संरक्षण पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित चित्रों को बनाकर पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया। बच्चों ने विद्यालय परिसर में पौधें लगाये और उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया। समर कैंप में बच्चों ने कला अनुदेशक यशोदा के निर्देशन में अनुपयोगी वस्तुओं से साज-
सज्जा का सामान बनाना सीखा। पक्षियों के संरक्षण के लिए गत्ते के गौरैया के घोंसले बनाये।जिनमें नन्हीं गौरैया का संरक्षण हो और उसकी चीं-चीं की आवाज सुनाई दे।इस दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए इंचार्ज प्रधानाध्यापक वीर सिंह ने कहा कि बदलते हुए पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण बहुत ही जरूरी है।जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहे।जन्मदिन के अवसर पर एक पौधा जरूर लगाये जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहे।सहायक अध्यापक संतोष नरवरिया ने कहा कि शुद्ध आक्सीजन प्राप्त करने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाये।सहायक अध्यापक पुष्पेंद्र जैन ने कहा कि पर्यावरण को खुशहाल बनाने के लिए पेड लगाना बहुत आवश्यक है।पेड हमें शुद्ध प्राणवायु देते हैं जिससे वातावरण स्वच्छ रहता है।देवीशंकर कुशवाहा ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण करने लिए वृक्ष बहुत आवश्यक है।वर्तमान समय में प्रकृति के बदलते हुए स्वरूप को देखा है।यह प्रकृति के बदलते हुए संतुलन का ही कारण है।अल्पेश
समाधिया ने कहा कि वर्तमान
समय में भीषण गर्मी का होना
पर्यावरण संतुलन का विगडना है।
जब तक हम वृक्ष नहीं लगायेंगे तो हमारा पर्यावरण प्रतिदिन प्रदूषित ही होता चला जायेगा।हमें संकल्प लेना होगा कि अपने जन्मदिन पर एक वृक्ष अवश्य लगायें।इस दौरान विद्यालय स्टाफ,रसोईया,बच्चे मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here