Home उत्तरप्रदेश समाज सेवी सुभांगी आप्टे ने पर्यावरण की रक्षा के लिए नये कपड़े...

समाज सेवी सुभांगी आप्टे ने पर्यावरण की रक्षा के लिए नये कपड़े की थैलियों का वितरण किया

68
0

अयोध्या (विश्व परिवार) ।  रायपुर निवासी समाज सेवी सुभांगी आप्टे ने अयोध्या में रामलल्ला के दर्शन के बाद अयोध्या के माखन मलाई रेस्टारेंट के सदस्यों ने पर्यावरण की रक्षा के लिए नई कपड़े की थैलियों का वितरण किया और सभी ने मंदिर से लिया हुआ प्रसाद तुरंत थैलियों में रखा।ये रामजी का ही आशीर्वाद है कि मेरी थैलियों का इतना अच्छा उपयोग हुआ। भारत भर में मेरी थैलियां जा रही है ये बहुत ही सुखद है मेरा हमेशा ही यह प्रयास रहता है कि मैं जहां भी जाऊ, ये कार्य बंद ना हो, और लोग भी बराबर सहयोग करते है, अब कन्याकुमारी में भी जाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here