Home छत्तीसगढ़ समिति के सदस्य आदर्श आचार सहिता लागू होते ही गंभीरता से करें...

समिति के सदस्य आदर्श आचार सहिता लागू होते ही गंभीरता से करें कार्य: डॉ. भुरे

153
0
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति हुई बैठक

रायपुर (विश्व परिवार)। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेेट के सभागृह में मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति की बैठक हुई। यह समिति आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान  प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया में राजनीतिक प्रचार प्रसार की निगरानी करेगी। समिति के सदस्य इन तीनों मीडिया पर आदर्श आचार सहिता के प्ररिपेक्ष्य में नजर रखेंगें साथ ही समिति को रिपोर्ट करेंगे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आदर्श आचार सहिता की घोषणा, राजनौतिक दलों के उम्मीदवारों की घोषणा तथा उनके नामांकन के बाद इस समिति का काम महत्वपूर्ण रहता है। इस समय विशेष रुप से ध्यान रखें और गंभीरतापूर्वक अपना कार्य करें। पेड न्यूज की पहचान बारीकी से करें और नियमानुसार इसकी सूचना दे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी निष्पक्षता और ज़िम्मेदारी से सौंपे गए कामों को निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में मास्टर ट्रेनर सुश्री श्रद्धा अग्रवाल ने कहा कि मीडिया प्रमाणन के लिए तीन स्तर पर समिति बनी हुई है। जिला स्तर पर समिति बनाई गई हैं उसकी सभी सदस्य विज्ञापन और पेड न्यूज पर नजर रखें और यह भी ध्यान रखें की किसी भी मीडिया में आदर्श आचार सहिता का उलंघन ना हो। विज्ञापन, पेड न्यूज के खर्चे को डी.ए.व्ही.पी. के अनुरुप निर्धारण कर व्यय समिति को भेजे ताकि उम्मीदवार के खर्चे में जोड़ा जा सकें। उन्होंने बताया कि इस समिति के लिए मतदान के पूर्व अंतिम 48 घण्टे महत्वपूर्ण होंगे इस समय सर्टिफिकेशन पर विशेष ध्यान दे। इस अवसर पर जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अबिनास मिश्रा, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र ठाकुर, ए.डी.एम. श्री बी.बी. पचभाई, सयुक्त संचालक जनसंपर्क विभाग श्री जितेन्द्र नागेश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

——————————————————————-
यह भी देखें –
30 सितम्बर तक पूरा करें शहर की सड़कों की मरम्मत का काम: डॉ. भूरे
सफाई में हील हवाला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, स्ट्रीट लाइट का हों मरम्मत, जोन कमिश्नर सुबह रोज भ्रमण कर मानिटरिंग करें
गणेश विसर्जन के लिए उपयुक्त रहें व्यवस्था

रायपुर (विश्व परिवार)। शहर की सड़कों की दुरूस्ती के लिए कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने निगम अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने कहा है कि नागरिक सुविधाओं को देखते हुए सड़कों के मरम्मत का कार्य एक सप्ताह के भीतर हो जाना चाहिए। इसमें युद्ध स्तर पर कार्य करें। साथ ही नागरिक सुविधाओं से जुड़े हुए सभी कार्यों के लिए जोन कमिश्नर सुबह वार्डों में भ्रमण करें। लोगों की समस्या सुने और अविलंब उनका समाधान करें। यह निर्देश उन्होंने रेडक्रास सभाकक्ष में हुई बैठक में दिये। कलेक्टर ने कहा कि नगर निगम के सभी वार्डों की सड़कों में जो गड्ढे है उनकी तत्काल मरम्मत कराएं और पेच वर्क करें। डॉ. भुरे ने शहर के विभिन्न सड़कों में 30 सितम्बर तक सुधार करने के लिए सख्त निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि सभी जोन कमिश्नर उनके अंतर्गत आने वाले वार्डों की सड़कों का स्वयं निरीक्षण करें। गणेश विसर्जन के समय जिन-जिन रास्तों से गणेश की झांकियां निकलेगी उन रास्तों को अनिवार्य रूप से सुधार करें ताकि झांकी निकलने के दौरान समितियों को परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि जिन तालाबों तथा नदियों में गणेश विसर्जन होना है उनकी तथा उनमें कुंड की साफ-सफाई कराएं तथा विसर्जन के लिए अन्य संसाधन सहित सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें। साथ ही शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित तालाबों की साफ-सुथरा रखें।

डॉ. भुरे ने कहा कि शहर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। प्रतिदिन साफ-सफाई व्यवस्था की निगरानी करें। चौक-चौराहे में साफ-सुथरा रखे। पानी कचरा इत्यादि का जमाव ना हाने दे।  उन्होंने कहा कि खराब स्ट्रीट लाईट की मरम्मत करें। बिजली की आपुर्ति सुचारू रूप से बने रहे। राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत जल्द से जल्द पट्टा वितरण  पूर्ण करें। विभिन्न चौक-चौराहों में स्थित महापुरुषों की प्रतिमा का साफ-सुथरा रखते हुए उनका विशेष ध्यान रखें।

उन्होंने कहा कि आम जनता दैनिन्दनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के पास आती है तो संवेदनशीलता से उनकी बात को सुने और यथासंभव उसका समाधान करें। बैठक में नगर निगम के आयुक्त श्री मंयक चतुर्वेदी, विभिन्न जोन कमिश्नर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here