Home नई दिल्ली सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू, आज 11 बजे संसद में NDA की...

सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू, आज 11 बजे संसद में NDA की बैठक, मंत्रालयों के बंटवारे पर होगी चर्चा

46
0

नई दिल्ली(विश्व परिवार) | केंद्र में सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसी क्रम में सात जून को एनडीए संसदीय दल की बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा. संसदीय दल की बैठक सुबह 11 बजे संसद के सेंट्रल हाॅल में आयोजित की जाएगी |

इस बैठक में जेडीयू नेता नीतीश कुमार, ललन सिंह, टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू और हम के नेता जीतन राम मांझी भी उपस्थित थे और सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन दिया और जल्दी सरकार बनाने की बात कही.एनडीए गठबंधन को केंद्र में बहुमत मिला है. लोकसभा चुनाव में एनडीए को 292 सीटों पर जीत हासिल हुई है. वहीं इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं. चूंकि बीजेपी को अकेले बहुमत प्राप्त नहीं है, इसलिए सरकार गठन में जेडीयू और टीडीपी की भूमिका अहम हो गई है |

नड्डा के आवास पर भाजपा नेताओं की बैठक
दिल्ली में गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर को अहम बैठक हुई थी। इसमें अमित शाह और राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे थे। बैठक में नई सरकार बनाने, भाजपा और उसके सहयोगी दलों को मंत्रिमंडल में जगह देने और शपथ ग्रहण की तैयारियों समेत कई मुद्दों पर चर्चा की खबर है।

सरकार गठन पर चर्चा

बुधवार को एनडीए की बड़ी बैठक हुई, जिसमें सरकार गठन पर चर्चा हुई. सहयोगी दलों की सरकार में क्या भूमिका होगी इसपर भी गंभीर मंत्रणा हुई. जेडीयू और टीडीपी पहले भी सरकार का हिस्सा रह चुकी है और नीतीश कुमार वाजपेयी मंत्रिमंडल में रेल मंत्री रह चुके हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here