रायपुर(विश्व परिवार) | 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूर्व मंत्री एवं रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने नरहरदेव हायर सेकेंडरी स्कूल कांकेर में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में योग के विभिन्न आसन व प्राणायाम किए।
योग भारतीय संस्कृति की एक प्राचीन विद्या है, जो शरीर से लेकर मन को नूतन ऊर्जा एवं शुद्धि प्रदान करता है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों के बाद ही आज दुनिया के कई देश मिलकर योग दिवस मना रहे हैं। योग को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता दिलाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का योगदान रहा है।
योग से ही व्यक्ति और समाज का निर्माण होता है
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने योग दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि जिस मकसद को लेकर योग दिवस मनाया जाता है, वह मकसद पूरा होता दिख रहा है। रायपुर की तरह हर ब्लॉक और हर गांव में योग दिवस का उत्साह है। प्रधानमंत्री जी ने यूएन को 21 जून को विश्व योग दिवस मनाने का सुझाव दिया था। योग का मतलब है जोड़ना। ये हमारे दिमाग और मस्तिष्क को जोड़ता है। योग से ही व्यक्ति और समाज का निर्माण होता है। आज दुनिया योग का महत्व समझ रही है और अपना रही है।