Home  बेमेतरा साजा विधानसभा से धर्मांतरण का बड़ा मामला, 5 परिवारों के 25 से...

साजा विधानसभा से धर्मांतरण का बड़ा मामला, 5 परिवारों के 25 से ज्यादा लोगों ने अपनाया ईसाई धर्म

64
0

बेमेतरा (विश्व परिवार):- बेमेतरा जिले की साजा विधानसभा से धर्मांतरण का बड़ा मामला सामने आया है. जहां पांच परिवारों के 25 से अधिक लोगों ने सनातन धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया है। वहीं हिंदू संगठन और भाजपा भी अब मामले को लेकर हरकत में आ गए हैं।

साजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत थानखमरिया के पांच परिवारों के 25 से ज्यादा लोगों ने सनातन धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया है. धर्म परिवर्तित करने वाले लोगों का कहना है कि जबसे उन्होंने अपना धर्म बदला है उनके साथ अच्छा हो रहा है, उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आया है, वहीं उनका कहना है कि उनको शारीरिक कष्टों से भी मुक्ति मिली है. मामला सामने आने के बाद सनातन धर्म से जुड़े हुए, विश्व हिंदू परिषद और भाजपा के लोगों ने खम्हरिया थाना में ज्ञापन सौंपा है, इन लोगों ने बताया कि आगे एसपी से मिलकर उन्हें भी इस मामले से अवगत कराया जाएगा और कार्रवाई की मांग की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here