Home BUSINESS सातवीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने किया ऐलान

सातवीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने किया ऐलान

56
0
Mumbai, Oct 06 (ANI): Reserve Bank of India (RBI) Governor Shaktikanta Das addresses the press conference after monetary policy review meeting, in Mumbai on Friday. (ANI Photo)

मुंबई(विश्व परिवार)रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी ने लगातार सातवीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव ना करने का फैसला किया है। रेपो रेट पहले की तरह 6.5 फीसदी पर बना हुआ है। महंगाई दर और इकोनॉमिक गतिविधियों में स्थिरता को देखते हुए रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत की अगुवाई में कमिटी ने यह फैसला किया है।

आरबीआई का कहना है कि खुदरा महंगाई दर में लगातार गिरावट आई है। आरबीआई के गवर्नर, शक्तिकांत दास ने कहा कि मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी ने महंगाई दर को लक्ष्य के मुताबिक करने की अपनी प्रतिबद्धता पर मजबूती से बने रहने का फैसला किया है। आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी ने अपने रुख में भी कोई बदलाव नहीं किया है। RBI का मौजूदा रुख अभी आक्रामक से धीरे-धीरे न्यूट्रल की ओर जाने का है। आरबीआई की रुख में बदलाव नहीं होना बताता है कि केंद्रीय बैंक ने अभी भी महंगाई दर को नियंत्रित करने पर फोकस बनाया हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here