Home रायपुर सात दिवसीय श्रवण संस्कृति शिविर में नित्य हो रही हैं विभिन्न धार्मिक गतिविधियां

सात दिवसीय श्रवण संस्कृति शिविर में नित्य हो रही हैं विभिन्न धार्मिक गतिविधियां

46
0

रायपुर(विश्व परिवार) | श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर राजस्थान एवं श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर मालवीय रोड़ रायपुर के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित 7 दिवसीय “श्रवण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर” ट्रस्ट से नरेंद्र जैन मेनेजिग ट्रस्टी,अध्यक्ष यशवंत जैन, सचिव सुजित जैन, कोषाधक्षय दिलीप जैन ने बताया पांचवे दिन में आचार्य श्री का चित्र अनावरण व दीप प्रवज्लन ट्रस्ट कमेटी के पदाधिकारीयो ने किया ,भगवान को पाडुक शीला में विराजित कर अभिषेक श्री अमरचंद सोहनी देवी, यशवंत जया ,किशोर वनिता, महेंद्र मेघा प्रथम गौरव आलोक जैन एवं श्री भरतलाल ,चंद्रेश,प्रेमलता ज्योति,साध्या जैन परिवार किं तरफ से शांतिधारा किया गया । तत्पश्चात धार्मिक कक्षाएं सागनेर राजस्थान से प्रशिक्षक विद्वान प.श्री पीयूषजी जैन भारिल्ल,प.श्री सौरभ जी जैन ,प .श्री प्रियांशु जी जैन के द्वारा ली गई, सायकालीन आरती ,सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में आज आचार्य धार्मिक हाऊजी संयोजक श्रीमति रोहिता जैन एवं श्रीमती अंजना जैन,श्री दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप,श्री दिगंबर जैन महिला मंडल ,श्री जैन युवा महासभा रायपुर के द्वारा विद्यासागर हॉल में किया जाएगा।
आगमी 14/06/2024 रात्रि 7 बजे शिविर की लिखित मुख्य परीक्षा ली जाएगी जिसका परिणाम घोषणा ,पुरस्कार वितरण , विद्वानजनों का सम्मान शिविर के अंतिम दिन 15/06/24 को प्रातः 8 बजे से मुख्य हाल में किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here