गुवाहाटी – क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार ने करोड़ो भारतीय प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया था. लेकिन, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में भारत की युवा टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में पराजित कर उन प्रशंसकों को खुशी के कुछ पल दिए हैं. अब दोनों टीमों (IND vs AUS) के बीच तीसरा मैच मंगलवार, 28 नवंबर को गुवाहाटी (arsapara Cricket Stadium, Guwahati) में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम की नजर जीत के साथ सीरीज को 3-0 से अपने नाम करने की होगी. दूसरी ओर, मैथ्यू वेड (Matthew Wade) की ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को हराकर सीरीज में जीवित रहना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच अब तक 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 17 और ऑस्ट्रेलिया ने 10 मुकाबले जीते हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा.बता दें कि, पहले दोनों मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया है. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) आक्रामक अंदाज में रन बना रहे हैं. हालांकि, पहले मैच में बिना गेंद खेले रन आउट हुए रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने दूसरे मैच में अर्धशतक लगाए लेकिन उनका स्ट्राइक रेट अच्छा नहीं था. कप्तान सूर्या हमेशा की तरह तेजी से रन बटोरने में कामयाब रहे हैं. लेकिन, सबसे ज्यादा रिंकु सिंह (Rinku Singh) ने प्रभावित किया है, जिन्होंने दोनों मैचों में आखिरी ओवर में मैच जिताऊ रन बनाए हैं. गेंदबाजी में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और अक्षर पटेल (Axar Patel) अच्छे दिख रहे हैं लेकिन तेज गेंदबाजों ने शुरू के ओवरों में काफी रन लुटाए हैं.गौरतलब है कि पहले दोनों मैच में ऑस्ट्रेलिया ने प्रभावशाली बल्लेबाजी की है लेकिन उसके गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए हैं. तेज गेंदबाजी हो या फिर स्पिन ऑस्ट्रेलिया का अटैक प्रभावहीन लगता है. पहले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस (Josh Inglis) ने दूसरे मैच में निराश किया. मध्यक्रम में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell), मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis), टिम डेविड (Tim David) और कप्तान वेड आक्रामक और बड़े शॉट्स खेलने में सक्षम है. अगर, ऑस्ट्रेलिया तीसरे मैच को जीतना चाहती है तो उसे शॉन एबॉट (Sean Abbott) की जगह केन रिचर्डसन (Kane Richardson) को अंतिम एकादश में खिलाना होगा.