Home मध्य प्रदेश सीहोर में मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने किया रोड शो, जगह-जगह मंच से...

सीहोर में मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने किया रोड शो, जगह-जगह मंच से किया गया स्‍वागत

86
0

सीहोर (विश्व परिवार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मध्य प्रदेश के 33 रेलवे स्टेशन के कायाकल्प कार्य की वर्चुअली आधारशिला रखेंगे। इसको लेकर मध्यप्रदेश के सीहोर में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए हैं। मुख्‍यमंत्री यादव रोड शो कर कार्यक्रम स्‍थल तक पहुंचे।

अपने तय समय पर मुख्यमंत्री डा मोहन यादव हेलीकॉप्टर से अल्हादखेड़ी हेलीपैड से सैकड़ाखेड़ी, नया बस स्टैंड,आनंद डेयरी होते हुए कोतवाली चौराहा पहुंचे और कोतवाली चौराहा से लीसा टॉकीज होते हुए तहसील चौराहे तक रोड शो किया गया। इस दौरान जगह-जगह मंच से उनका स्वागत किया गया। वहीं सीएम तहसील चौराहे से कार द्वारा शुगर फैक्ट्री लुनिया चौराहा होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां वे कार्यक्रम में शामिल हुए।

वर्ल्‍ड क्‍लास बनेंगे रेलवे स्‍टेशन

नरेंद्र मोदी भारतीय रेलवे की अनेक रेल परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे, जिसमें अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड़ ओवर ब्रिजों, अंडरपास का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसमें सीहोर रेलवे स्टेशन का 22 करोड़ 60 लाख की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा। सीहोर में रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा मोहन यादव शामिल होंगे।

जानकारी के अनुसार पुनर्विकास के अंतर्गत सरक्यूलेटिंग एरिया, पार्किंग, स्टेशन बिल्डिंग व साइनेज के कार्यों को अपग्रेडिंग किया जाएगा। प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 कवरशेड बनेगी। क्राउड हैडलिंग एरिया का विकास कार्य किया जाएगा। प्लेटफार्म नंबर 1 को ऊंचा कर बढ़ाया जाएगा तथा प्लेटफार्म नंबर 2 को ऊंचा किया जाएगा। माड्यूलर टायलेट की व्यवस्था की जाएगी। यहां 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज के साथ रूफ प्लाजा का कार्य किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा मोहन यादव 26 फरवरी को सुबह 10.35 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 10.50 बजे सीहोर पहुंचेंगे तथा जनदर्शन एवं अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद दोपहर 1.05 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here