Home जशपुर सी मार्ट चौपाटी के संचालक की बेटियां ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान

सी मार्ट चौपाटी के संचालक की बेटियां ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान

72
0
बारहवीं बोर्ड में आयुषी ने छत्तीसगढ़ में किया तीसरा स्थान हासिल 
उपमुख्यमंत्री ने दी बधाई  एवं शुभकामनाएं
जशपुर नगर(विश्व परिवार)-  जिला मुख्यालय के सी मार्ट चौपाटी के संचालक मुकेश गुप्ता की बेटियां आयुषी गुप्ता ने बारहवीं बोर्ड में 96.80 प्रतिशत हासिल कर  छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। प्रदेश में वह तीसरे स्थान पर है। आयुषी  अंग्रेजी माध्यम स्वामी आत्मानंद की छात्रा है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षक व माता पिता को दिया हैं । आयुषी शुरू से ही मेघावी छात्र रही है। जब नतीजा जारी हुआ तो परिणाम देखकर आयुषी के पिता मुकेश गुप्ता व माता सुषमा गुप्ता  के  खुशी से आंखे भर आई। बेटियां को गले  लगाकर  पीठ थपथपाया  । बेटियां ने माता,पिता गुरुओं का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। खुशी से मिठाई बांटी गई।  आयुषी ने बताया    मैंने  रोजाना पांच घंटे से अधिक पढ़ाई किया।   मैं स्कूल से आने के बाद पढ़ाई के लिए   लाइब्रेरी जाती थीं । वहां स्कूल की पढ़ाई  रिवीजन   की , जिसका लाभ मुझे मिला  ।   मैं कॉमर्स की छात्रा हूं । मेरा सपना सीए बनाना है। आगे मैं  सी ए की पढ़ाई करूंगी । मैंने सकारात्मक सोच  के साथ पढ़ाई की जिसकी वजह से मेरा रिजल्ट अच्छा रहा  ।
उपमुख्यमंत्री ने फोन पर दी बधाई
आयुषी ने बताया रिजल्ट जारी होने के बाद  शाम को  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने फोन पर   वीडियो कॉन्फ्रेंस में बातचीत कर बारहवीं कॉमर्स  में 96.80 प्रतिशत और  प्रदेश में तीसरे स्थान प्राप्त करने के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है।
दसवीं की छात्रा भी पीछे नही रही
जशपुर जिले में दसवीं,बारहवीं के बोर्ड परीक्षा में होनहार छात्र, छात्राओं ने प्रदेश में अपना परचम लहराया है। दसवीं,बारहवीं दोनों कक्षाओं का रिजल्ट बेहतर है। परिणाम के बाद छात्र छात्राओं से उनके सपने पूछें गए। इस पर दसवीं की आत्मानंद की छात्रा  दिमित्रा सिंह खड़ग ने बताया  मैं दसवीं में 97.83 प्रतिशत हासिल कर प्रदेश  में  छटवा पर हूं। आगे  मैं  नीट की तैयारी करूंगी। मेरा सपना डॉक्टर बनना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here