Home बिहार ‘सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा करारा तमाचा मारा है..’, EVM-VVPAT पर आए फैसले...

‘सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा करारा तमाचा मारा है..’, EVM-VVPAT पर आए फैसले के बाद विपक्ष पर बरसे PM मोदी

66
0

बिहार(विश्व परिवार)– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के अररिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस-आरजेडी पर जमकर बरसे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस गठबंधन को ना तो देश के संविधान की परवाह है और ना ही लोकतंत्र की. उन्होंने कहा कि एक समय बिहार में चुनावों के दौरान किस प्रकार से बूथ लूट होती थी, ये सबने देखा है. पीएम मोदी ने इसी के साथ EVM-VVPAT पर सुप्रीम कोर्ट में आए फैसले का भी जिक्र किया और विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया |

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिन विपक्षी दलों ने ईवीएम को लेकर जनता के मन में संदेह पैदा करने का पाप किया है, उसे आज सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा झटका दिया है कि उनके सारे सपने चूर-चूर हो गए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोर्ट ने साफ-साफ कहा कि बैलेट पेपर से दोबारा मतदान नहीं होगा |

लोकतंत्र की विजय का दिन

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारतीय वोटिंग प्रणाली की तारीफ हो रही है लेकिन विपक्षी दल लोकतंत्र के साथ विश्वासघात करने की साजिश रच रहे हैं. कोर्ट ने ऐसे लोगों को करारा तमाचा मारा है. वे लोग मुंह उठा कर चलने लायक नहीं रहे. इसी के साथ उन्होंने कहा कि आज का दिन लोकतंत्र की विजय का दिन है. विपक्षी दलों को आज माफी मांगनी चाहिए |

कोर्ट ने विपक्षी दलों को सिखाया सबक

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार में पहले कांग्रेस-आरजेडी के शासन में बूथ लूट होती थी. वोटिंग के दिन यहां कमजोरों, गरीबों,पिछड़ों, दलितों को डंडे की चोट पर बूथ से बाहर रखा जाता था. अब ये लोग फिर से वही चाहते थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में इन्हें सबक सिखा दिया. पीएम ने कहा कि जिन्होंने दशकों तक बैलेट पेपर के बहाने गरीबों का अधिकार छीना, वे आज कोर्ट के फैसले के आगे शर्मिंदा हैं |

कांग्रेस की आरक्षण नीति पर भी निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब कांग्रेस ने दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के आरक्षण का हक छीनने की बहुत गहरी साजिश रची है. देश के संविधान ने साफ-साफ कहा है कि भारत में धर्म आधारित आरक्षण नहीं हो सकता. लेकिन कांग्रेस पूरे देश में धर्म आधारित आरक्षण के लिए जोर लगा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि उसका कर्नाटक का आरक्षण मॉडल पूरे देश में लागू हो |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here