15 फरवरी 2024
सूरजपुर (विश्व परिवार)- कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस.सिंह के मार्गदर्शन में आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोपा तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर अजबनगर का एनक्यूएएस (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक) राष्ट्रीय मूल्यांकन 12 से 14 फरवरी 2024 तक किया गया है। एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन 08 मानको के आधार पर किया जाता है जो स्वास्थ्य सेवा प्रदायगी, मरीज संतुष्टि, क्लिनीकल सर्वीसेज, इनपुट, संक्रमण नियंत्रण, सपोर्ट सर्विसेस, गुणवत्ता पूर्ण प्रबंधन एवं आउटपुट जैसे मानकों की गुणवत्ता का मानक किया जाता है तथा सर्टिफिकेशन का उद्देश्य अस्पतालों की सुविधा को सुदृढ़ करते हुए आम जनता को गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना है। एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन 04 चरण में किया जाता है पहले चरण में आंतरिक मूल्यांकन, दूसरे चरण में जिला स्तर से मूल्यांकन, तिसरे चरण में राज्य स्तर से मूल्यांकन एवं अंतिम चरण में राष्ट्रीय स्तर से मूल्यांकन किया जाता है तथा 70 प्रतिशत अंक से अधिक अंक अर्जित करने पर ही आगे के स्तर के लिए क्वालिफाई किया जाता है। राष्ट्रीय मूल्यांकन दल में रांची से सुश्री निरल कुजुर तथा विशाखपटनम से श्री कमलकर बट्टु उपस्थित रहे तथा सभी मानको के आधार पर मूल्यांकन कर अंक दिए गए।