Home छत्तीसगढ़ सूरजपुर : जिले के 12 खिलाड़ियों का ’नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक...

सूरजपुर : जिले के 12 खिलाड़ियों का ’नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक मीट 2024’ में हुआ चयन

63
0

12 फरवरी 2024

सूरजपुर-जिले के 12 खिलाड़ी ’’नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक मीट 2024’’ में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगें। 24 दिसंबर 2023 को स्तरीय नेशनल जूनियर एथलेटिक्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें लगभग 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और  उनके खेल प्रदर्शन के आधार पर 12 खिलाड़ियों का चयन नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट 2024  में  हुआ है। जिसका आयोजन 16 से 18 फरवरी 2024 तक गुजरात के अहमदाबाद शहर में होना है। इसके लिए खिलाड़ियों का चयन जिला एथलेटिक्स संघ सूरजपुर के माध्यम से हुआ । खिलाड़ियों का नाम क्रमशः संध्या सिंह, सोनाली राजवाड़े, नैना देवांगन, जिशांत, दिव्यांशु साहू, आदित्य कुमार राजवाडे, अभिषेक राजवाड़े, दिव्यांशी राजवाड़े, शुभम शांडिल्य, दुर्गेश राजवाड़े है। कोच के रूप में शिव मनोरथ राजवाड़े एवं मैनेजर के रूप में नरेश कुमार कुशवाहा भी टीम का हिस्सा बनेंगे जिला एथलेटिक्स संघ सूरजपुर द्वारा 13 फरवरी 2024 शाम 11:00 बजे अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस से टीम रवाना होगी एवं बिलासपुर से अहमदाबाद के लिए सुबह 8:30 बजे से रवाना होंगी। इन खिलाड़ियों को आज कलेक्टर श्री रोहित व्यास द्वारा ट्रैक सूट भी प्रदान किया गया। इसके साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर एथलेटिक्स संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here