Home रायपुर सैंपल पेपर्स और पिछली बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नों को करें हल, आएंगे...

सैंपल पेपर्स और पिछली बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नों को करें हल, आएंगे अच्‍छे अंक

68
0

रायपुर (विश्व परिवार) – छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं जल्द होने वाली हैं। बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नंबरों से पास होने के लिए विद्यार्थी कड़ी मेहनत करते हैं, ताकि अपना, परिवार और स्कूल का नाम रोशन कर सकें। लेकिन कुछ विषयों में उन्हें परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। इन परेशानियों को दूर करने के लिए प्रो. जेएन पांडेय स्कूल के भौतिक विज्ञान के शिक्षक और विशेषज्ञ प्रमोद पांडेय ने कुछ टिप्स बताए, जिसे फालो कर छात्र भौतिक विज्ञान में बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं।

विशेषज्ञ पांडेय ने बताया कि भौतिक विज्ञान विषय की तैयारी के लिए सैंपल पेपर्स और पिछली बोर्ड परीक्षाओं में आए हुए प्रश्न पत्रों को अवश्य हल करना चाहिए। इससे समय पर पेपर साल्व करने का अंदाजा होगा और परीक्षा के दौरान अच्छे से समय प्रबंधन कर पेपर हल कर सकेंगे। साथ ही इससे परीक्षा पैटर्न और अंक प्रणाली का अंदाजा भी लग जाएगा। उन्होंने बताया कि सिलेबस के हिसाब से पढ़ाई करना चाहिए। क्योंकि सिलेबस से पढ़ाई करने पर समय बचेगा।

अच्छे अंक के लिए यह करें

विद्यार्थी भौतिक विज्ञान के पेपर में भी बोलचाल वाली भाषा का प्रयोग करके उत्तर देते हैं, लेकिन विद्यार्थियों को इससे बचना चाहिए। भौतिक विज्ञान विषय की अपनी अलग भाषा होती है। उसी भाषा के अनुसार उत्तर लिखने का प्रयास करना चाहिए। इससे कापी चेक कर रहे शिक्षक को अंक काटने का मौका कम मिलेगा और इसमें बेहतर अंक प्राप्त कर सकेंगे।

इन बातों का भी रखें ख्याल

– भौतिक (फिजिक्स) के विभिन्न चैप्टर्स के कान्सेप्ट को अच्छे तरीके से समझना और लिखकर देखना चाहिए।

– डेरिवेशन को रटने की बजाए बार-बार लिखकर अभ्यास करना चाहिए।

– महत्वपूर्ण प्रश्नों की सूची तैयार कर परीक्षा में जाने से पहले उसका अभ्यास अवश्य करना चाहिए।

– ब्लू प्रिंट को ध्यान में रखते हुए अधिक अंकों वाले इकाइयों पर ज्यादा फोकस करना चाहिए।

– शिक्षक द्वारा पढ़ाए गए या बताए गए महत्वपूर्ण टापिक्स पर पूरा ध्यान दें।

– विगत तीन सालों के प्रश्न पत्रों को पूरी तरह से हल करके ही परीक्षा में जाना चाहिए।

– आंकिक प्रश्नों में प्रत्येक स्टेप पर अंक दिया जाता है। इसलिए निर्धारित स्टेप्स को फालो करते हुए उत्तर दें।

– उत्तर लिखने में सही यूनिट्स का प्रयोग करना चाहिए।

– हर चैप्टर के डेरिवेशन और फार्मूलों की लिस्ट बनाकर समय-समय पर इसका रिवीजन करें।

– फिजिक्स विषय के नोट्स हो तो उसका फालो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here