बिलासपुर(विश्व परिवार)– गर्मियों के दिनों में पावर लोड बढ़ने से पावर कट होने की समस्या सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में अस्पताल जैसे संवेदनशील संस्थान में बार-बार पावर कट होने से काफी समस्या होती है। खासतौर से भर्ती मरीजों के लिए पावर कट काफी दुखदायी साबित होता है। मरीज गर्मी से परेशान हो जाते है, वही सर्जरी के दौरान इस तरह की समस्या होने पर गंभीर परिणाम सामने आने की आशंका रहती है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी निजी नर्सिंग होम से पावर बेकअप की जानकारी मांगी है, ताकि पावर बेकअप की व्यवस्था हर अस्पताल में मिल सके। जो भर्ती मरीजों के लिए राहत की बात होगी।
जबकि मरीजों से इलाज के नाम पर भारी-भरकम फीस व शुल्क लिया जाता है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए ही स्वास्थ्य विभाग का निर्देश है कि सभी नर्सिंग होम पावर कट की समस्या से निपटने के लिए पावर बेकअप का इंतजाम करें और विभाग को अवगत कराएं। इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। समय अवधि खत्म होने के बाद जो अस्पताल जानकारी नहीं देते है, उन पर कार्रवाई की जाएगी।
जिले के बड़े अस्पतालों में इस तरह की समस्या नहीं है। जहां पावर बेकअप की सुविधा मिल रही है। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे अस्पताल को निर्देशित किया है कि वे अपने पावर बेकअप की सुविधा को और भी दुरुस्त करें और किसी तरह की खामियां है तो उसे दूर कर स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराए।