विश्व परिवार – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कथित धनशोधन मामले में जमानत मिलने पर शुक्रवार को खुशी व्यक्त की। झारखंड उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को श्री सोरेन को 8.36 एकड़ भूमि के अवैध कब्जे से संबंधित पीएमएलए मामले में जमानत दे दी। पूर्व मुख्यमंत्री को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित जमीन हड़पने के एक मामले में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुश्री बनर्जी ने कहा, ‘‘झारखंड के महत्वपूर्ण आदिवासी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक मामले के कारण इस्तीफा देना पड़ा था, लेकिन आज माननीय हाईकोटर् से उन्हें जमानत मिल गई है! मैं इस महान घटनाक्रम से बहुत खुश हूं और मुझे यकीन है कि वह तुरंत अपनी सार्वजनिक गतिविधियों को शुरू कर देंगे। हेमंत हमारे बीच वापसी पर आपका स्वागत है।”