Home नई दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन में लगी आग…जान बचाकर कूदे यात्री, मची अफरा-तफरी…

होली स्पेशल ट्रेन में लगी आग…जान बचाकर कूदे यात्री, मची अफरा-तफरी…

58
0

 नई दिल्ली (विश्व परिवार)हावड़ा मुख्य रेल मार्ग के पटना-डीडीयू रेलखंड पर मंगलवार की देर रात 01410 अप दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस होली स्पेशल ट्रेन में आग लग गई। यह घटना भोजपुर जिले के अंतर्गत बिहिया और कारीसाथ स्टेशनों के बीच हुई। इस हादसे के बाद अप और डाउन दोनों दिशाओं में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद हो गया।

होली स्पेशल ट्रेन के एसी बोगी में आग लगते ही अफरातफरी मच गई। यात्री डर गए और जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे। हालांकि, सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं 3 डिब्बे व इंजन के साथ बक्सर स्टेशन पर सुबह से खड़ी स्पेशल ट्रेन और क्षतिग्रस्त डिब्बे को घटना वाले स्टेशनों पर काट कर निकाल लिया गया है।

अप लाइन में करीब तीन घंटे, तो डाउन लाइन में करीब छह घंटे के बाद परिचालन बहाल किया जा सका। इस घटना के बाद अप रेलवे लाइन के ओएच‌ई में बिजली की सप्लाई रोक दी गई थी। इस बीच रेलवे ने पटना से खुल चुकी ट्रेनों को आरा से बक्सर की बजाय सासाराम के रास्ते डीडीयू तक चलाया। वहीं कई ट्रेनों को पटना से गया के रास्ते डायवर्ट कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here