- 1 मई से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के प्राइज हुए कम।
- 19 से 20 रुपये तक आई रेट में कमी
- दिल्ली में 1 मई से 1,715.50 रुपये हुआ
(विश्व परिवार)-नए महीने की पहली तारीख को लोगों को बड़ी राहत मिली है। 1 मई से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेटों में बदलाव किया गया है। जिसके बाद कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी आई है।
बता दें कि मर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर में 19 रुपये की कम हुई है। जिसके बाद अब यह सिलेंडर राजधानी दिल्ली में 1 हजार 745.50 रुपये मिल रहा है।
दिल्ली- मुंबई के नए रेट
एलपीजी के रेटों में आई कमी के बाद दिल्ली में जो पहले 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1 हजार 764.50 रुपये का मिल रहा था अब वहीं सिलेंडर की कीमत 1 हजार 745.50 रुपये हो गई है।
वहीं भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के प्राइज (LPG Cylinder Price) में कमी आई है। अब इसकी नई कीमत 1 हजार 698.50 रुपये हो गई है।
चेन्नई-कोलकाता के नए रेट
दिल्ली और मुंबई के दामों के बाद चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट भी कमी आई है। अब चेन्नई में ये सिलेंडर 1 हजार 911 रुपये का मिल रहा है।
वहीं कोलकाता में 20 रुपये की कमी के बाद अब सिलेंडर 1 हजार 859 रुपये का हो गया है। गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price) की दामों में यह कटौती ग्लोबल ऑयल रेट में आई हालिया गिरावट के कारण आई है। बता दें कि ये नए प्राइज 1 मई से लागू हो गए हैं।