डोंगरगढ़(विश्व परिवार)| जैन कंप्यूटर एजुकेशन रेल्वे चौक डोंगरगढ़ के DCA का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा| जिसमे घनेंद्र कुमार सारले पिता श्री मंगल दास सारले ने 79.11 % के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, कु. अदिति शेंडे पिता श्री संजय कुमार शेंडे ने 78.51% के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं निकिता पिता श्री भागीरथी वर्मा ने 78.07% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है | विद्यार्थियों कि इस सफलता के लिये जैन कंप्यूटर एजुकेशन के संचालक श्री निशांत जैन ने सभी छात्र – छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनायें दी एवं उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की | उन्होंने बताया कि यह संस्था 2012 से संचालित है जिसमे डोंगरगढ़ शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के बहुत से विद्यार्थी कंप्यूटर कि शिक्षा प्राप्त करने आते हैं एवं ऑनलाइन माध्यम से अन्य राज्य के एवं फूल टाइम जॉब करने वाले भी बहुत से विद्यार्थी कंप्यूटर कि शिक्षा प्राप्त करते हैं | कंप्यूटर साक्षरता अभियान चलाकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को कम मूल्य में उच्च स्तर कि कंप्यूटर शिक्षा प्रदान कि जाती है | बारहवी एवं ग्रेजुएशन में डिसटिंकशन अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी फीस में विशेष छूट प्रदान कि जाती है | जो विद्यार्थी कंप्यूटर सिखने के बाद जॉब करना चाहते हैं उन्हें भी जॉब असिस्टेंस कि सुविधा दी जाती है जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके |