Home आरंग गर्मी से राहत पहुंचाने 1000 लोगों को पिलाया शर्बत

गर्मी से राहत पहुंचाने 1000 लोगों को पिलाया शर्बत

36
0
  • राहगीरों ने पीपला की पहल को सराहा

आरंग (विश्व परिवार)। शनिवार को स्वयंसेवी संस्था पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों ने भीषण गर्मी में लोगो को राहत पहुंचाने हनुमान मंदिर के सामने, बस स्टैंड आरंग में करीब 1000 लोगों को नींबू,पुदिना व जलजीरा से निर्मित स्वादिष्ट शर्बत पिलाया‌।वहीं लोगों और राहगीरो भीषण गर्मी में स्वादिष्ट शर्बत का जमकर लुफ्त उठाया। इस मौके पर फाउंडेशन के सदस्यों ने जल के महत्व पर गीत गाकर लोगों को गर्मी में ज्यादा से ज्यादा पानी पीते रहने प्रोत्साहित किया। जिससे कि गर्मी के कारण शरीर में पानी की कमी न हो।साथ ही नगर में फाऊंडेशन द्वारा लगातार कर रहे रचनात्मक कार्यों की जानकारी देते हुए फाउंडेशन को मुक्त हस्त से सहयोग करने अपील किए। जिससे और भी रचनात्मक कार्य किया जा सके। वहीं राहगीरों व यात्रियों ने फाउंडेशन की पहल की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए इस पुनीत कार्य के लिए फाउंडेशन का आभार जताया। ज्ञात हो कि यह संस्था मंगलवार को करीब 800 लोगों को शर्बत वितरण किए।जिसे लोगों ने खूब सराहा।
शर्बत निर्माण व वितरण में फाऊंडेशन के संयोजक महेन्द्र कुमार पटेल, संयुक्त सचिव संजय मेश्राम, सक्रिय सदस्य,रमेश देवांगन,डुमेन्द्र साहू,अभिमन्यु साहू, कोमल लाखोटी,चुमेश्वर देवांगन, राकेश जलक्षत्री, प्रीतम सोनकर,तेजराम यादव,डिगेश्वर साहू ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here