Home इंदौर 15 फरवरी से शुरू होगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा

15 फरवरी से शुरू होगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा

65
0

HIGHLIGHTS

  1. सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही है।
  2. इस बार इंदौर में सीबीएसई के 35 से अधिक परीक्षा केंद्र बने है, जहां पर 30 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
  3. परीक्षाओं का समय सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक रहेगा।

     इंदौर CBSE Board Exam 2024। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इस परीक्षा के लिए शनिवार से एडमिट कार्ड भी स्कूल से जारी किए जा रहे है। 10वीं का पहला पेपर 21 फरवरी को हिंदी का होगा, वहीं 12वींं का पहला पेपर 15 फरवरी को इंटरपिनर्शिप का होेगा। इस बार इंदौर में सीबीएसई के 35 से अधिक परीक्षा केंद्र बने है, जहां पर 30 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षाओं का समय सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक रहेगा।
    जानकारी के अनुसार,सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों में जनवरी में ही कोर्स पूरा कर लिया गया था। इसके बाद से टेस्ट, रिवीजन का दौर जारी है। शनिवार से सभी स्कूलों से एडमिट कार्ड जारी होने शुरू हो गए है। इसके साथ श्रेणी सुधार के लिए जिन परीक्षार्थी ने फार्म भरे थे, उनके एडमिट कार्ड भी आ चुके है। गत वर्ष जिन परीक्षार्थियों को पूरक में पूरक मिली थी, उनके कार्ड भी संंबंधित स्कूलों में पहुंच चुके है। सभी केंद्रों पर ऑबजर्वर भी नियुुक्त हो चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here