दिल्ली(विश्व परिवार)। 18000 दशाहूमड़ दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष श्रीमान दिनेश जी खोड़निया ने बताया कि “विश्व जैन संगठन” के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान संजय जैन और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री भरत गांधी के आह्वान पर 23 मार्च 2025 को प्रथम जैन तीर्थंकर ऋषभदेव भगवान के जन्म तप कल्याणक दिवस को शुरू होने वाली देश की सबसे बड़ी प्रथम पदयात्रा जो 101 दिन में और 1500 किलोमीटर चलकर पूरे देश के विभिन्न प्रांतों के धर्मावलंबियों को जोड़ते हुए दिनांक 2 जुलाई 2025 को भगवान नेमिनाथ निर्वाण दिवस पर गिरनार जी पहुंचकर उनकी मोक्षस्थली के दर्शन कर निर्वाण लाडू समर्पण करेगी। कार्यकारणी द्वारा सर्वसम्मति से धर्म पद यात्रा को समर्थन देते हुए संगठन को पत्र जारी किया गया।
75 गांवों के अध्यक्षों की संस्था की कार्यकारिणी के परम संरक्षक श्री मोहनलाल पिंडारमिया, दीपेश लालावत अध्यक्ष युवा महासभा, प्रमोद शाह कोषाध्यक्ष, अशोक दोसी एवं धर्मेंद्र मेहता महासचिव और अन्य सभी सदस्यों ने समाज सहित धर्म पद यात्रा में तन, मन, धन से पूर्ण सहभागिता देने का आश्वासन दिया और विश्व जैन संगठन के प्रयासों की अनुमोदना की।