(विश्व परिवार)-लोकसभा चुनाव के तहत पहले चरण में जिन 102 सीटों पर मतदान होना है, वहां के उम्मीदवार शनिवार तक अपने नाम वापस ले सकते हैं. पहले चरण के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 मार्च है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण की शुरुआत 19 अप्रैल से हो रही है. इस दिन 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे |
दरअसल, बाकी 20 राज्यों में नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 मार्च है लेकिन बिहार में 2 अप्रैल तक नाम वापस लिया जा सकता है. इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 102 सीटों पर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 मार्च थी. मगर बिहार में 28 मार्च थी |
पहले फेज में कहां-कहां वोटिंग?
पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश की 2, बिहार की 4, असम की 5, छत्तीसगढ़ की 1, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 5, मणिपुर की 2, मेघालय की 2, मिजोरम की 1, नागालैंड की 1, राजस्थान की 12, सिक्किम की एक, तमिलनाडु की 39, त्रिपुरा की एक, उत्तर प्रदेश की 8, उत्तराखंड की 5, पश्चिम बंगाल की 3, अंडमान एंड निकोबार की 1, जम्मू-कश्मीर की 1, लक्षद्वीप की 1 और पुडुचेरी की 1 लोकसभा सीट शामिल हैं |
सात चरणों में वोटिंग, 4 जून को नतीजे
बता दें कि लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी. 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग होगी. 7 मई को तीसरे चरण, 13 मई को चौथे चरण की वोटिंग, 20 मई को पांचवें चरण, 25 मई को छठे चरण का मतदान जबकि आखिरी चरण की वोटिंग एक जून को होगी. चार जून को नतीजे आएंगे |